Homeराजस्थानमतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा एसडीएम ने किया रवाना

मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा एसडीएम ने किया रवाना

पदमपुर महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित वोटर जागरूकता रैली को एसडीएम संदीप काकड़ तहसीलदार दर्शना इंदलिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।उन्होंने कहा कि मतदान करना प्रत्येक मतदाता का अधिकार है। इसके माध्यम से ही वह अपनी आवाज शासन तक पहुंचा सकते है इसलिए सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने प्रतिभागियों को मतदान करने की शपथ भी दिलाई। जागरुकता बैनर, वोट डालने की अपील वाली पंजाबी बोलिया व हाथो मे तखतियां लिए वोटर जागो रैली उपखंड कार्यालय से शुरू हुई नगर पालिका कार्यालय तक पहुंची। एसडीएम ने सभी मतदाताओं को वोट करने की अपील की। इस अवसर पर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सुखदेव सिंह, पंचायत समिति के सहायक प्रशासनिक अधिकारी भूपेन्द्र बिश्नोई, सुनील कुमार, कुलदीप बिश्नोई व पंचायत समिति स्टाफ राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग व बाल विकास महिला पर्यवेक्षक राजेश्वरी, सुमन, बिमला बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, सहायिका एव सहयोगनी नगरपालिका स्टाफ ने भाग लिया।

Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
Related News

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here