मंदार गिरी पर्वत व झारखंड के देवघर जैन मंदिर आदि अन्य दर्शनीय स्थलों का भारतीय विद्या निकेतन कोचिंग सेंटर के सभी छात्र एवं छात्राएं ने आनंदित पूर्वक भ्रमण किये./ हरिशेखर कुमार यादव ब्यूरो चीफ।
खगड़िया/परवत्ता: प्रखंड के देवरी पंचायत में आज 6 जून 2022 को खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड के देवरी पंचायत अंतर्गत अररिया ग्राम के भारतीय विद्या निकेतन कोचिंग सेंटर के प्राचार्य अमन कुमार जी के नेतृत्व में बांका जिला के मंदार गिरी पर्वत के टूड़ पर भ्रमण के लिए सभी छात्र एवं छात्राओं तथा अररिया के ग्रामीण , व पंचायत प्रतिनिधि भी साथ उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में ग्राम पंचायत राज देवरी के वार्ड नंबर 11 के वार्ड मुखिया श्रीमती रीता देवी, वार्ड नंबर 12 के वार्ड मुखिया श्रीमती रीना देवी, प्रखंड उपाध्यक्ष राजद नीतीश कुमार यादव, सिंध्यानंद यादव, विधान यादव, गोविंद कुमार, विक्रम कुमार, सुमन कुमार एवं अन्य ग्रामीण ने भी भाग लेकर बांका जिले व झारखंड के देवघर, बासुकीनाथ तक के दार्शनिक स्थल जैन मंदिर एवं अन्य दार्शनिक स्थलों का आनंदित पूर्वक भ्रमण किए।