Homeअलौलीमंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक भूषण सूद द्वारा किया गया सोनपुर-सबदलपुर-खगड़िया रेलखंड...

मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक भूषण सूद द्वारा किया गया सोनपुर-सबदलपुर-खगड़िया रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण*

  1. *मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक भूषण सूद द्वारा किया गया सोनपुर-सबदलपुर-खगड़िया रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण*

*निरीक्षण के क्रम में मार्ग में पड़ने वाले स्टेशनों का किया निरीक्षण ,

JNA LIVE      AJAY VERMA

शास्त्री नगर मगेर: 26/10/24।     ।        आज  मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक भूषण सूद द्वारा सोनपुर-सबदलपुर-खगड़िया (भाया बरौनी) रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया ।निरीक्षण के दौरन उन्होंने मार्ग में पड़नेवाले रेल पुल ,ट्रैक ,ओएचई ,सिंगनल आदि का गाहन मुआयना किया ।

निरीक्षण के क्रम में मंरेप्र सर्वप्रथम सबदलपुर जं॰ पहुँचे ,यहाँ उन्होंने स्टेशन पर संरक्षा , सुरक्षा, स्वच्छता, यात्री सुविधा के तहत स्टेशन के भीतरी एवं बाहरी परिसर,पैनल रूम आदि का निरीक्षण किये एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान सीनियर डीसीएम श्री रौशन कुमार ,सीनियर डीईई(टीआरडी),सीनियर डीईएन ।।, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।

निरीक्षण के अगले क्रम में मंरेप्र द्वारा सबदलपुर जंक्शन- मुंगेर के मध्य स्थित पूल संख्या 17 (श्री कृष्ण सेतु ) का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

इसके उपरांत उन्होंने खगड़िया स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जायज़ा लिया एवं इस दौरान उन्होंने स्टेशन कंटेक्टरों के साथ बैठक की एवं उनके मुद्दों पर गंभीरतापूर्वक एवं सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया गया।

निरीक्षण के अगले क्रम में उन्होंने साहेबपुर कमाल एवं बेगूसराय स्टेशन का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं का जायज़ा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए ।

———————

Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
Related News

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here