भोजपुरिया पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन में पांच थानो में एफआईआर दर्ज
ब्यूरो संदीप भेलारी
सासाराम रोहतास
भोजपुरिया स्टार पवन सिंह पर आचार उसंहिता उल्लंघन मामले में एफआईआर दर्ज,
काराकाट लोकसभा क्षेत्र में रोड शो के बीच आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में अलग-अलग थानो में एफआईआर दर्ज हुई है जो कि
विक्रमगंज, संझौली, अकोढीगोला, राजपुर, और काराकाट थाना में एफआईआर दर्ज थाना अध्यक्षो द्वारा किया गया ,,कहते हैं बिना सोचे समझे जो करे सो पाछे पछताए,, 23 अप्रैल को भोजपुरिया पावर स्टार कहेजाने वाले पवन सिंह ने अपनी रोड शो में डेढ़ सौ गाड़ियों का काफिला लेकर काराकाट लोकसभा क्षेत्र में प्रचार प्रसार का आगाज किया जिसके चलते पांच पुलिस स्टेशनों में पवन सिंह पर प्राथमिक की दर्ज हुई है, पवन सिंह के काफिला पर आचार संहिता उल्लंघन के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने से कई प्रत्याशियों के थोड़ा सुकून मिला है वरना पवन सिंह का काफिला और जमात देखकर विरोधियों के नींद उड़ चुके थे, अब आगे देखनी है चुनाव आयोग पवन सिंह पर क्या संज्ञान लेती है, ऐसे तो मनोज तिवारी भी कल पटना हवाई अड्डा पर पवन सिंह को बोल दिए की वे रास्ते भटक चुके हैं किंतु अच्छे व्यक्ति हैं और चुनाव निर्दलीय लड़ेंगे