भेंगा धार में नहाने के दौरान बालक की मौत

सुपौल/राघोपुर/करजाईन(नीरज कुमार) : करजाईन थाना क्षेत्र अंतर्गत परमानंदपुर पंचायत के वार्ड 11 निवासी 17 वर्षीय वैभव कुमार दोस्तों के साथ बायसी काली स्थान से पूरब भेंगा धार में नहाते समय गहरे पानी में चला गया। जबतक खोजबीन की जाती तबतक बालक पानी में आगे निकल गया था। घटना के सूचना पर काफी ग्रामीणों का भीड़ जमा हो गया और खोजबीन पानी में शुरू कर दिया वही घटना स्थल पर से बच्चा मिलने के 1 घंटा पूर्व एनडीआरएफ टीम को सूचित किया गया लेकिन समय पर एनडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर नही पहुँच पायी थी। लेकिन ग्रामीणों के सहयोग से दो घंटे के बाद पानी से बालक को बाहर निकाला गया। ग्रामीणों का कहना था की अभी सांस चल रही है छाती दबाने से उनके मुँह से पानी भी निकला। उसके बाद लोगों ने उसके उपचार के लिए रेफरल अस्पताल सिमराही ले गए। अस्पताल जाने के दौरान ही वैभव की मौत हो गई थी। घटना की जानकारी मिलने पर करजाईन थाना पुलिस भी मौके पर पहुँची। प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक वैभव कुमार के परिवार को मौत की खबर सुनते ही परिवार में मातम छा गया। मृतक भाई में अकेला था और 6 भाई-बहन में सबसे छोटा वैभव ही था। वही मृतक वैभव के माता रेखा देवी और पिता वासुदेव मेहता का रो-रो कर बुरा हाल है। माता रेखा देवी का कहना है की 6 बेटी पर से एक बेटा हुआ अब वह भी दुनिया में नहीं रहा अब कैसे जी पाएंगे।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :