भू अर्जन की समीक्षा बैठक संपन्न, रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे अवैध कब्जा को हटाने का निर्देश

खगड़िया सदर : जिलाधिकारी खगड़िया डॉक्टर आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में भू-अर्जन की समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई इसमें जिले में सभी परियोजनाओं के लिए भूमि के अर्जन की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने जिले के सभी परियोजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। अगुवानीघाट संपर्क मार्ग, रेलवे ओवर ब्रिज, सोनमनखी घाट पुल, छाछघाट पुल एवं संपर्क पथ, नवादा घाट पुल एवं संपर्क पथ, नेशनल हाईवे 107, स्टेट हाईवे 95 इत्यादि परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण, मुआवजा राशि का भुगतान, अतिक्रमण को हटाए जाने के संबंध में जिलाधिकारी ने सूक्ष्मतापूर्वक समीक्षा की एवं संबंधित परियोजनाओं में भू अर्जन समय से करने का निर्देश जिला भू अर्जन पदाधिकारी को देते हुए परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने का निर्देश संबंधित विभागों को दिया। उन्होंने कहा कि परियोजनाओं में विलंब से परियोजनाओं की लागत भी बढ़ती है। इन परियोजनाओं के पूरा होने से जिले में आवागमन की समस्या दूर होगी एवं विकास को बढ़ावा मिलेगा।

जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी खगड़िया को निर्देश दिया कि रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे दुकानदारों द्वारा अवैध कब्जा कर अपना सामान रखने की शिकायत प्राप्त हुई है। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए रेलवे ओवरब्रिज को अवैध कब्जे से मुक्त कराएं।

समीक्षात्मक बैठक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता, खगड़िया श्री जनक कुमार, सभी अधियाची विभागों के पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थे। पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के सहायक अभियंता, बिहार राज्य पथ विकास निगम के उप महाप्रबंधक, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता की बैठक में शामिल हुए।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :