भूतपूर्व मुखिया दिवंगत चमक लाल मेहता का प्रतिमा अनावरण समारोह सपन्न

भूतपूर्व मुखिया दिवंगत चमक लाल मेहता का प्रतिमा अनावरण समारोह किया गया।

 

जगदूत न्यूज पुरैनी मधेपुरा

 

पुरैनी प्रखंड अंतर्गत नरदह पंचायत के मंदिर चौराहा स्थित मध्य विद्यालय नरदह के प्रांगण में भूत पूर्व मुखिया दिवंगत चमक लाल मेहता के प्रतिमा का अनावरण मुरलीगंज नगर पंचायत अध्यक्ष श्वेत कमल उर्फ बौवा जी ने किया। प्रतिमा अनावरण समारोह के बाद शोक सभा का आयोजन किया गया। दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा कि शांति के ईश्वर से प्रार्थना किया गया। प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का अध्यक्षता पुर्व प्रमुख जगरूप लाल मेहता ने किया।मुरलीगंज नगर पंचायत अध्यक्ष श्वेत कमल उर्फ बौवा जी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से लोगों को पूर्वजों द्वारा बताए गए रास्ते पर चलकर गांव और गरीब के विकास करने की प्रेरणा मिलती है। दिवंगत भूत पूर्व मुखिया चमक लाल मेहता के जीवन से हम सबको प्रेरणा लेने कि जरुरत है। उन्होंने कहा कि पूर्वजों की धरोहर को संरक्षित रखना तथा उनके बताए रास्ते पर आगे बढ़ना युवा पीढी का दायित्व बनता है। पूर्व प्रमुख जगरूप लाल मेहता ने कहा कि अपने समय में चमक लाल मेहता मधेपुरा जिले में अपने ईमानदारी के लिए चर्चित थे। वह बेहद दयालु और शांत स्वभाव के व्यक्ति थे। वे 1978 से 2000 तक 22 वर्षों तक मुखिया पद पर रहे। इमानदारी उनकी नियति रही। उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों की गाथा आज तक लोग चर्चा में लाते रहते हैं। उन्होंने कहा कि नरदह पंचायत अंतर्गत दिवंगत पूर्व मुखिया चमक लाल मेहता जी पहले व्यक्ति हैं जिनका प्रतिमा अनावरण समारोह उनके पुत्र द्वय अशोक मेहता उर्फ अनिल मेहता एवं अमरेंद्र कुमार मेहता उर्फ गजेंद्र मेहता द्वारा किया गया और प्रतिवर्ष पुण्य तिथि मनाई जा रही है। प्रतिमा अनावरण समारोह में सत्संग और भजन का कार्यक्रम बाबा सत्यनारायण दास और बिजेन्द्र दास के द्वारा दिन भर किया गया। मौके पर आयोजक भाजपा जिला महामंत्री अशोक मेहता,अमरेंद्र कुमार मेहता उर्फ गजेंद्र मेहता, पुर्व मुखिया बबलू यादव जी, पूर्व मुखिया पुष्प रंजन राय, पूर्व मुखिया महादेव मेहता, मो मोवीन, उपेन्द्र मेहता, पूर्व पंसस सत्यनारायण मेहता, पंसस भवानन्द मुखिया, कैलाश मेहता, प्रो सुजीत मेहता, वीरेश्वर मेहता, चतुरी मेहता, जयकान्त मेहता, तेजनारायण मेहता, शिक्षक बंटी कुमार, चिंटू बाबु आदि मौजूद थे।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :