भारत स्काउट एंड गाइड के पांच दिवसीय शिविर का समापन

सुपौल/करजाईन(नीरज कुमार) : राघोपुर प्रखंड के करजाईन थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय मोतीपुर में भारत स्काउट एंड गाइड का प्रशिक्षण शिविर का समापन शुक्रवार को हो गया। पांच दिवसीय इस शिविर के दौरान बच्चों को शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक रूप से तैयार होने का प्रशिक्षण दिया गया । स्काउट गाइड नियम से अवगत कराया गया । जिससे बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। जानकारी देते हुए प्रशिक्षक शिशु निकेतन के शैक्षणिक निदेशक नीरज कुमार ने बताया कि स्काउट का ट्रेनिंग बच्चों के लिए काफी लाभदायक है। इसमें बच्चों को विभिन्न कला बताई जाती है, जो बच्चों के सुंदर भविष्य निर्माण में सहायक होता है।
वहीं शिविर प्रधान जिला संगठन आयुक्त स्काउट संजय कुमार झा ने बताया कि शिविर में बच्चों को इस तरह का प्रशिक्षण देने का कार्य किया जाता है, जिससे बच्चों के अंदर प्रतिभा को उजागर कर उसे निखारा जा सके। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य रहने के लिए व्यायाम एवं दैनिक दिनचर्या की जानकारी दी जाती है।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :