Homeमधुबनीभारत-नेपाल के दौड़ी ट्रेन, पीएम मोदी-देउबा दिखाई हरी झंडी,रविवार से रेलयात्री कर...

भारत-नेपाल के दौड़ी ट्रेन, पीएम मोदी-देउबा दिखाई हरी झंडी,रविवार से रेलयात्री कर करेंगे सफर /JNA.आर आर वर्मा

JNA.आर आर वर्मा
मधुबनी : जयनगर से कुर्था तक और कुर्था से जयनगर तक रविवार से रेलयात्री इसमें सफर कर सकेंगे। jna के अनुसार एक फेरा जयनगर से और एक फेरा कुर्था से चलेगी। सुबह 8:15 बजे जयनगर से कुर्था के लिए ट्रेन रवाना होगी। वहीं शाम 7:15 बजे कुर्था से आने वाली ट्रेन जयनगर पहुंचेगी।

दोनों डीएमयू को जोड़कर एक साथ हुआ रवाना

जयनगर से कुर्था तक और कुर्था से जयनगर तक रविवार से रेलयात्री इसमें सफर कर सकेंगे। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार एक फेरा जयनगर से और एक फेरा कुर्था से चलेगी। वहीं सुबह 8:15 बजे जयनगर से कुर्था के लिए ट्रेन रवाना होगी। वहीं शाम 7:15 बजे कुर्था से आने वाली ट्रेन जयनगर पहुंचेगी।

दोनों देशों के स्टेशन (जयनगर और जनकपुर) पर हैदराबाद हाउस दिल्ली में होने वाले उद्घाटन कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट दिखाया गया।जबकि रेल सेवा शुरू होने से दोनों देशों के बीच रोटी- बेटी का संबंध मजबूत होंगे।ज्ञात हो किआठ वर्षों के लंबे इंतजार के बाद शनिवार को आखिर भारत- नेपाल के बीच ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउवा ने दिल्ली से संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर जयनगर स्टेशन पर सज-धज कर तैयार ट्रेन को रवाना किया।वहीं ट्रेन करीब 50 लोगों को लेकर जनकपुर की ओर रवाना हो गई। उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने कहा यह ट्रेन परिचालन भारत और नेपाल के रिश्तों को सुगम बनाएगा।हलांकि

उद्घाटन समारोह के मौके पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी। बिहार और नेपाल पुलिस अलावा एसएसबी, इंटेलिजेंस, रॉ, आरपीएफ, जीआरपी के सुरक्षा बल व अधिकारी मौजूद थे। समारोह तक पहुंचने वाले एक—एक व्यक्ति को कस्टम सुरक्षा घेरा से गुजरना पड़ा। जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा और विधि-व्यवस्था की कमान डीएम अमित कुमार और एसपी डॉ. सत्यप्रकाश संभाल रहे थे।जीएम की अगुवाई में जनकपुर गया प्रतिनिधिमंडल

पीएम के हरी झंडी दिखाने के बाद पूर्व मध्य रेलवे के जीएम अनुपम शर्मा की अगुवाई में रेलवे के 19 वरीय अधिकारियों की टीम नेपाल में होने वाले समारोह में शामिल होने के लिए ट्रेन से रवाना हुई। उनके साथ नेपाल रेल के जीएम और उनके प्रतिनिधिमंडल के 12 सदस्य भी थे।वहीं 34.50 किमी तक ही अभी परिचालन होगा।भारत व नेपाल के लोगों में हर्ष ब्याप्त है।

Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
Related News

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here