*भारत जोड़ो*,
*रथयात्रा-नुक्कड इत्यादी में कदम से कदम मिलाकर चलोगे तो* *घर-परिवार से*, — *अकेली रूह तडफाये* ! *दूर* —
( *केंद्र सरकार राज्य सरकार की एडवाइजरी तक* ) –
*कहीं कोरोना की चपेट में तो नही आ रहे हो* – *सावधान*! *सावधान*।
___________________________
Pushpa Bhati journalist. Blogger , ncchwo national media parbhari–
चीन में फैल रहे नये बीएफ-7 वेरिएंट के फैलाव को लेकर केंद्र सरकार ने शीतकालीन संसद सत्र को निर्धारित समय 29 दिसम्बर की बजाय 23 दिसम्बर तक करने का फैंसला मुकम्मल कर दिया है , क्या भारत जोड़ो यात्रा थम सी जाऐगी या फिर रफ्तार से मंजिल हांसिल करती हुई गिनिज बुक में इन रोचक तथ्य का वर्ल्ड गिनीज बुक के पन्नो पर कब्जा कर हुकूमत जमा पाऐगी, क्या पप्पू कहे जाने वाले राहुल की भागदौड़ की आहट पब्लिक के दिलो पर राज करेगी, या भारत जोड़ो यात्रा स्मरण यात्रा बनकर रंगीन पन्नो मे सिमटकर रह जाऐगी ?
कोरोना को लेकर केंद्र सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी कितनी कसौटी पर खरी उतरती है , 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा जनआक्रोश रथयात्रा-नुक्कड सभा के जारी करने के विचार-विमर्श में जुटे हुए है , क्या केन्द्रीय व राज्य सरकार की जारी एडवाइजरी का असर नुक्कड़ सभाओ पर भी पड़ेगा या
फिर आम पब्लिक ही कोरोना के शिकार होकर लाशो में तब्दील होगी , मीडिया तंज सवाल करते हुए , आंकडे जुटाने मे अहम भुमिका –
क्या केंद्र सरकार राज्य सरकार सिर्फ एडवाईजरी करेगी या फिर नुक्कड़ सभाओ इत्यादि के पक्ष में खरी उतरेगी ?
तो , नौबत नही आयेगी खिडकियो से झांकने की !
मास्क जरूरी है ,
दो गज की दूरी मजबूरी है ।
Pushpa Bhati journalist. Blogger. Writer. Jaipur in Rajasthan. 7690007876
बड़ी खबरें :
- बिहार के सभी सीटों पर बसपा आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार खड़ा करेगी उन्होंने कहा इंडिया और एनडीए गठबंधन को मात देने के लिए बसपा तैयार है ...
- भरतखंड सहायक थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा की बैटरी के साथ तीन अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया
- बिहार में सभी लोकसभा क्षेत्र सीटों पर बसपा उम्मीदवार खड़ा करेंगी , प्रत्येक वार्ड में बनाऊंगा बसपा का सक्रिय सदस्य– जिला अध्यक्ष
- हैंडलूम विशेषज्ञों की असम में मेगा मीट, पानीपत से कारोबारी पहुंचेंगे
- विश्व सनातन संघ ने कवियों को किया काव्य शिरोमणि उपाधि से सम्मानित
- आरपीएफ पुलिस ने चोरो के गैंग के सात सदस्यों को धर धर दावोचा
- संजय सिंह कुशवाहा पार्टी के मजबूत साथी थे:जदयू प्रदेश अध्यक्ष
- संजय सिंह कुशवाहा पार्टी के मजबूत साथी थे:जदयू प्रदेश अध्यक्ष
- पूर्व विधायक के स्वास्थ्य में सुधार, अस्पताल से मिली छुट्टी, पूनम ने कहा थैंक्स डॉक्टर
- पूर्व विधायक के स्वास्थ्य में सुधार, अस्पताल से मिली छुट्टी