*भाजपा मीरा भायंदर जिला कार्यालय में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री का भव्य स्वागत*
मीरा भायंदर मुम्बई
ललित दवे
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत जी आज मीरा भाईंदर शहर जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष एडवोकेट रवि व्यास जी के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया। जिला कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री महोदय ने मीरा भाईंदर भाजपा जिला कार्यालय की जमकर तारीफ की, मंत्री महोदय के अनुसार गृहमंत्री श्री अमित शाह जी ने भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालयों की जो संरचना बनाई थी यह कार्यालय बिल्कुल उसमें फिट बैठता है, जल शक्ति मंत्री के अनुसार आज का युग डिजिटल युग है और इस डिजिटल युग में इस कार्यालय को देखकर कहा जा सकता है कि यह उसके भी अनुरूप है। महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में सूखे की स्थिति के प्रश्न पर जल शक्ति मंत्री ने बताया कि यह विषय पूरी तरह से राज्य सरकार का है और राज्य सरकार इसमें पूरी ईमानदारी व मेहनत से काम कर रही है, जैसे ही केंद्र को इसके डाटा उपलब्ध करा दिए जाएंगे केंद्र राज्य की हर संभव मदद करेगा। मंत्री महोदय के अनुसार प्रधानमंत्री फसल योजना से अब तक करोड़ों किसानों को फायदा पहुंचा है महाराष्ट्र में भी यह योजना लागू है और यहां के किसानों को सबसे पहले उनके नुकसान का मुआवजा अदा किया जाएगा। मीरा भाईंदर में बड़ी संख्या में राजस्थानी समाज के लोग रहते हैं आज बड़ी संख्या में इस समाज के लोग भी जिला कार्यालय में उपस्थित थे।