भाजपा प्रत्याशी चेयरमैन और पार्षद पद उम्मीदवारों की भारी मतों से जीत होगी l डॉ अर्चना गुप्ता
लोकेश झा
समालखा। नगरपालिका चुनाव में सांसद संजय भाटिया निकाय चुनाव प्रभारी राजीव जैन एवं जिलाध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने भारतीय जनता पार्टी के चैयरमेन पद के उम्मीदवार अशोक कुच्छल एवं भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों पक्ष में मतदान करने की अपील की। सांसद संजय भाटिया ने सोमवार शाम को शहर में कार्यकर्ताओं के साथ दर्जनों प्रोग्राम किए l उन्होंने कहा यह समय भाजपा का है भाजपा के साथ चलो भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाती है और युवाओं को बिना पर्ची खर्ची के नौकरी देती है। जिलाध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने कहा कि जनता से किया गया एक-एक वायदा हमारे लिए संकल्प है। डॉ अर्चना गुप्ता ने कहा जो काम पिछले 50 साल में नहीं हुए वे भाजपा के सात साल के कार्यकाल में हुए और अगली ढाई साल में तो विकास कार्यो के सारे रिकार्ड ही टूट जाएंगे। इस मौके पर राजीव जैन ने कहा कि क्षेत्र की जनता से चुनाव के दौरान जो वायदा किया था उसे पूरा किया जा रहा है। उन्होंने मतदाताओं अपील करते हुए कहा कि वे 19 जून को भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में मतदान कर नगर की तकदीर और तस्वीर बदलने का कार्य करें,भाजपा है तो विकास होगा क्योंकि भाजपा का पर्याय ही विकास है। जिला महामंत्री कृष्ण छोकर ने कहा कि भाजपा का वक्त है भाजपा ही विकास करवा सकती है। विकास का एक ही इंजन है वो है भाजपा।इस अवसर पर जिला महामंत्री रविन्द्र भाटिया, कृष्ण छौक्कर, सौरभ गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष सुशील जिंदल, श्याम सुंदर बरेजा, विजय शर्मा, प्रमोद शर्मा, तरुण गोयल, नीरज गोयल, संदीप गुप्ता, संजय गोयल, पियूष मित्तल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।