भाजपा की करनी और कथनी में कोई भी अंतर नहीं l चांद भाटिया
लोकेश झा
समालखा,हरियाणा। करनाल के सांसद संजय भाटिया के सपुत्र चांद भाटिया ने कहां भाजपा पार्टी में जो वायदे किए जाते हैं उन्हें पूरा किया जाता है भाजपा की कथनी और करनी में कोई भी अंतर नहीं है l चांद भाटिया ने भाजपा के जमकर गुणगान करते हुए कहा की जितने विकास कार्य भाजपा सरकार में हुए हैं आज से पहले किसी ने नहीं करवाए l इस मौके पर दिनेश कुमार चंद्रभान नरेश जय भगवान गुलजार सिंह नफे सिंह राजेंदर दिनेश गोयल ने बताया प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग संजय भाटिया के कार्यालय में अपना कार्य कराने के लिए आते हैं सबको चाय पानी पिला कर फिर उनके कार्य किए जाते है l इस मौके पर वार्ड नंबर 5 से नवनियुक्त पार्षद कप्तान छौक्कर ने सांसद संजय भाटिया के कार्यालय पर पहुंचकर चांद भाटिया का बुके देकर स्वागत करते हुए कहा की भाजपा पार्टी ही ऐसी है जो सभी को साथ लेकर चलती है l