पत्रकार नगर,खगड़िया(रंजीत कुमार रौशन)। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदास गांव में शुक्रवार देर रात यहां पुलिस और अपराधियों में जमकर मुठभेड़ हुई है। वहीं दोनो तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग में अजय महंत नामक एक व्यक्ति घायल होने का मामला सामने आया। सूत्रों के अनुसार गोली उसके पैर में लगी ।jna के अनुसार घटना मुफसिल थाना क्षेत्र के भदास गांव की है। इस संवंध में पुलिस की माने तो इस कार्रवाई में छह अपराधियों की गिरफ्तारी हुई।वहीं अपराधियों ने पुलिस पर चलाई गोली
घटना के संबंध में मुफसिल थाना पुलिस को गुप्त सूचना के अधार पर भदास गांव में अपराधी किसी बड़ी बारदात को अंजाम देना बताया जा रहा है ।हलांकि भदास और विशनपुर के बीच जब पुलिस एक बहियार में पहुंची तो अपराधी पुलिस पर फायरिंग करने लगे,तथा जवाबी कार्रवाई पुलिस की तरफ से भी की गई। इस कार्रवाई में 6 अपराधियों को हथियार के साथ धर दबोच लिया गया।घटित घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं करते दिरवे।इधर थानाध्यक्ष ने जगदूत को बताया घायल का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है,पड़ताल जारी है।
