भगवान परशुराम जयंति पर हजारों युवाओ ने लिया भाग
लोकेश झा
समालखा : मंलवार को भगवान परशुराम जयंति व ईद पर्व एक साथ होने से किसी को कोई परेशानी ना हो इसके लिए क्षेत्र में भारी पुलिस बल मौजूद रहा। वही अधमी गांव के सिद्व पीठ माता शाकुम्बरी देवी मन्दिर से शिमला गुजरान गांव तक पुलिस सुरक्षा के बीच भगवा यात्रा निकाली गई। इस दौरान सैकडों की सख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहे, वही समालखा डीएसपी प्रदीप कुमार ने स्वयं सुरक्षा की कमान संभाली और बापौली व सनौली खुर्द थाना प्रभारी भी हर प्रकार से सहयोग करते नजर आए। मंगलवार को भगवान परशुराम जयंति व ईद पर्व एक साथ होने से दोनो समुदाय के लोगों में किसी प्रकार का विवाद पैदा ना हो इसकों लेकर पुलिस बल तैनात रहा। प्रशासन की और से भगवा यात्रा निकालने की अनुमति सुबह 9 बजे से दी गई थी। भगवा यात्रा के संयोजक बिल्लू भगत और विशेष मुख्यरूप से सहयोगी वरिष्ठ भाजपा नेता मेनपाल शर्मा व युवा जिला महामंत्री कमल आर्य ने अहम भूमिका निभाई। इस दौरान हजारों की सख्यां में युवाओ ने भगवा यात्रा में बढ चढ कर भाग लिया। चारो तरफ जय श्रीराम व भगवान परशुराम के जयकारे लगते नजर आए। सुत्रों की माने तो यात्रा का मुख्य उद्वेश्य हर हिन्दु को जागरूक कर एक साथ जोडना है। इस दौरान संयोजक बिल्लू भगत, वरिष्ठ भाजपा नेता मेनपाल शर्मा व कमल आर्य ने कहा कि अक्षय तृतीया को चिरंजीवी तिथि भी कहा जाता है, क्योंकि इसी तिथि पर भगवान विष्णु के अवतार भगवान परशुराम का जन्म हुआ था। और उनकी जयंति को हिन्दु समाज पूरें हर्षोल्लास के साथ मनाता है। इस मौके पर आजाद राजेन्द्र आर्य, सुखपाल आदि हजारों की सख्यां में लोग मौजूद थें।