पूरी श्रद्धा और भक्ति से करते हैं दुर्गा मां की पूजा अर्चना
चौसा मधेपुरा(अनसार आलम): चौसा प्रखंड स्थित सार्वजनिक मां दुर्गा मंदिर सदियों पूर्व से ही स्थापित है। लोगों की मानना है कि इस मंदिर में सच्चे मन से मन्नत मांगने पर श्रद्धालुओं को हर मनोकामना पूर्ण हो जाता है। इस कारण लोगों का इस मंदिर के प्रति लोगों की श्रद्धा और विश्वास अपेक्षा से अधिक बनी हुई है। श्रद्धा और विश्वास से अभिभूत होने का कारण दुर्गा पूजा समारोह में अपनी श्रद्धा और भक्ति का परिचय देते हुए पूजा की तैयारी में जोर शोर से अपनी भागीदारी निभाने में लगे हुए रहते हैं। मां दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना के बाद से ही श्रद्धलुओ की भीड़ बढ़ने लगी देर शाम तक संध्या कालीन आरती में भी महीला व पुरुष की अच्छी खासी भीड़ देखी गई। श्रद्धलू उत्साह पूर्वक अपने अपने घरों से निकल कर पूजा की थाल सजाए दुर्गा माता के मंदिर तक पहुंच कर मनते मांग रहे हैं। पूजा को लेकर वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।