Homeखगड़िया सदरबोले, एसपी अमितेश कुमार 24 घंटे के अंदर घटना में शामिल 10...

बोले, एसपी अमितेश कुमार 24 घंटे के अंदर घटना में शामिल 10 अपराधी व लाइनर को गिरफ्तार

24 घंटे के अंदर घटना में शामिल 10 अपराधी व लाइनर को गिरफ्तार

पत्रकार नगर,खगड़िया(सुरेश नायक).। जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र के झिकटिया निवासी स्व. दशरथ चौधरी के पुत्र राजकुमार चौधरी के पास से आधा दर्जन अपराधियों ऑडियो मारपीट कर तीन लाख 57 हजार रुपए बीते 12 जून को लूट मामले को लेकर मुफस्सिल में प्राथमिकी दर्ज की गयी।वहीं एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित किया गया और खगड़िया पुलिस ने छापामारी करने के लिए निकले फिर 24 घंटे के अंदर घटना में शामिल 10 अपराधी व लाइनर को गिरफ्तार करने मे सफलता पाई।वहीं अपराधी के पास से 38000 हजार व 4 मोबाइल भी बरामद पुलिस ने किया है।jna के अनुसार पुलिस कप्तान अमितेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बोले,लूट की घटना में शामिल 10 अपराधी को गिरफ्तार किया गया है जिसका पहचान परमानंद पुर निवासी सूर्यनारायण कुमार प्रिंस फार्मा दिवाकर कुमार प्रशांत विभीषण कुमार, हाजीपुर निवासी के प्रिंस कुमार आवास बोर्ड के निवासी शुभम कुमार बलुआही के रोशन कुमार, एनएसी रोड निवासी शिवजी कुमार, सीदीघाट निवासी किसान कुमार आदि शामिल था जो बीते 12 जून को मुसाफिर थाना क्षेत्र के एनएच 31 के श्मशान घाट के समीप घटना को अंजाम दिया था। बोले, एसपी,12 जून को झिकटिया निवासी राज कुमार चौधरी के साथ हुई लूट की घटना के अपराधी का एक मोबाइल घटनास्थल पर गिर गया था जिसके बाद जख्मी राजकुमार चौधरी ने मोबाइल को पुलिस के हवाले कर दिया इसके बाद पुलिस ने जप्त कर सीडीआर के लिए खगड़िया भेजा सीडीआर आने के बाद अपराधी के मोबाइल से धीरे-धीरे लुटेरे और लाइनर का राज खोलना शुरू कर दिया इसके बाद एक के बाद एक अपराधी गिरफ्तार होते चला गया सभी गिरफ्तार युवक को न्यायालय के अभिरक्षा में भेज दिया गया है।मौके पर डीएसपी सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
Related News

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here