बोले डीएम,थोड़ा और मेहनत करो-मेहनत करने बालों की कभी हार नही होती है
जगदूत/गौतम भैयाजी
पत्रकार नगर, खगडिया।जिले के चौथम प्रखंड अन्तर्गत भुतौली मलपा ग्राम के शारदा गिरधिरी कॉलेज,महेशखूंट के छात्र व धनश्याम कुमार के पुत्र हितेश कुमार
ने चित्रकला सिखने के दौरान अचानक तेज-तर्रार जिलाधिकारी डॉ० आलोक रंजन घोष का सिखने के दौरान ही आईएएस का चित्र अपने हाथों से बनाना है मन में ठान ली।वहीं चित्रकारी हितेश ने जगदूत से कहा अभी सिखने के दौरान काफी मेहनत करना पड़ रहा है।बोले,कौई भी भगवान का फोटो बर्तमान में कम ही समय में वन जाता है।
एक प्रश्न के उत्तर में कहा अपने जिले में पदस्थापित आईएएस डॉ०आलोक रंजन घोष का ही चित्र बनाए और प्रयास शुरु किए, तो कुछ सफलता मिलने के वाद मुझे डीएम सर से मिलने के लिए मेरे चाचा जी ने जगदूत टीम के सदस्य से संपर्क के पहल के वाद मंगलवार को जिलाधिकारी कक्ष के समीप भेंट करने के लिए खड़े थे ,कि मुझे डीएम सर देखते ही अपने कक्ष में बुला लिए और सर का बने चित्र समर्पित किया।
JNA के अनुसार क्या बोले,हितेश जानें,वहाँ गए तो सर हमें बुलाए और सर से बात हुआ सर बोले बहुत अच्छा है इसमें थोड़ा और मेहनत करो मेहनत करने बालो की कभी हार नही होती है और से और प्रयास करो और इससे अच्छा बनाओ तब हम बोले जरूर मेहनत करेंगे।
sir.इधर जगदूत ठीम के सदस्य ने कहा ऐसे लगनशील नवोदित रंगकर्मी के लिए अग्रसर करने के लिए पहल करने की वात कही।