Homeअलौलीबोले,चिराग पासवान-सरकारी योजनाओं में बिना घूस दिए कोई काम नहीं होता है

बोले,चिराग पासवान-सरकारी योजनाओं में बिना घूस दिए कोई काम नहीं होता है

बोले,चिराग पासवान-सरकारी योजनाओं में बिना घूस दिए कोई काम नहीं होता है
शहर बन्नी,खगरिया से आंखों देखा हाल की रिपोर्ट कौशल कुमार/अमित कुमार की रिपोट।
लोजपा रामविलास सुप्रीमो चिराग पासवान अपने पैतृक घर पहुंचे जहां प्रेस वार्ता में बोले चुनाव आते ही लोक जनशक्ति पार्टी गठबंधन करने के लिए तैयार रहेंगे ।उन्होंने कहा रामविलास पासवान का अंतिम सपना को फर्स्ट बिहारी बिहारी फर्स्ट के तहत उनके सपनों को पूरा किया जाएगा उन्होंने कहा सभी जातियों में गरीबी है मुझे सत्ता का लालच रास्ता तो आज मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ होता।

बोले, महादलित करने का कारण ही हमारे नेता को का छोटा करने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा मेरा लक्ष्य बिहार को विकसित राज्य बनाना ही प्राथमिकता है ।उन्होंने कहा बंधुआ मजदूर बनकर किसी गठबंधन में नहीं रहूंगा ।उन्होंने कहा गठबंधन में रहने के बावजूद भी नोटबंदी कानून का विरोध किया था ,किसान कानून के खिलाफ भी मैंने अपनी बात रखी थी, लोक जनशक्ति पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो सरकार को अल्टीमेटम दिया था की सड़कों पर भी उतरेंगे ।उन्होंने महंगाई को लेकर खरी खोटी बातें कही।बोले,दिन प्रतिदिन कीमतों में रोजमर्रा की तरह बढ़ रही है ,

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्तर गिरता जा रहा है।बोले, रातो रात सरकार बनाने को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव से पहले जातीय जनगणना के बारे में प्रधानमंत्री से क्यों नहीं मंत्रणा की आज 2017 में क्यों जरूरत पड़ गई उन्हें। उन्होंने कई बातें जनगणना को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा ,उन्होंने कहा गठबंधन में विरोधाभास है, बोले जातीय जनगणना तथा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का मैं समर्थक हूं ।मौके पर कई लोजपा नेता मौजूद दिखे।बोले चिराग पासवान देश में एकता और भाईचारा बहुत जरूरी है ,देश में ज्वलंत विषयों को लेकर ध्यान बांटने का काम केंद्र सरकार कर रही है ।

उन्होंने विश्वरैया भवन में आग लगी के घटना, खुले आम लोगों को गोली मारने की घटना, भ्रष्टाचार सरकारी योजनाओं में बिना घूस दिए कोई काम नहीं होने की बात कही।बोले, ध्यान बांटने के लिए हिंदू मुसलमान की बात कर बांटने का काम कर रही है।उन्होंने मीडियाकर्मी को धन्यवाद दिया जो सुबह सुबह समाचार संकलन के लिए शहरबन्नी मेरे पैत्रिक घर पहँचे।

Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
Related News

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here