22.2 C
Khagaria
Wednesday, November 29, 2023
बड़ी खबरें :

बोले,चिराग पासवान-सरकारी योजनाओं में बिना घूस दिए कोई काम नहीं होता है

बोले,चिराग पासवान-सरकारी योजनाओं में बिना घूस दिए कोई काम नहीं होता है
शहर बन्नी,खगरिया से आंखों देखा हाल की रिपोर्ट कौशल कुमार/अमित कुमार की रिपोट।
लोजपा रामविलास सुप्रीमो चिराग पासवान अपने पैतृक घर पहुंचे जहां प्रेस वार्ता में बोले चुनाव आते ही लोक जनशक्ति पार्टी गठबंधन करने के लिए तैयार रहेंगे ।उन्होंने कहा रामविलास पासवान का अंतिम सपना को फर्स्ट बिहारी बिहारी फर्स्ट के तहत उनके सपनों को पूरा किया जाएगा उन्होंने कहा सभी जातियों में गरीबी है मुझे सत्ता का लालच रास्ता तो आज मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ होता।

बोले, महादलित करने का कारण ही हमारे नेता को का छोटा करने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा मेरा लक्ष्य बिहार को विकसित राज्य बनाना ही प्राथमिकता है ।उन्होंने कहा बंधुआ मजदूर बनकर किसी गठबंधन में नहीं रहूंगा ।उन्होंने कहा गठबंधन में रहने के बावजूद भी नोटबंदी कानून का विरोध किया था ,किसान कानून के खिलाफ भी मैंने अपनी बात रखी थी, लोक जनशक्ति पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो सरकार को अल्टीमेटम दिया था की सड़कों पर भी उतरेंगे ।उन्होंने महंगाई को लेकर खरी खोटी बातें कही।बोले,दिन प्रतिदिन कीमतों में रोजमर्रा की तरह बढ़ रही है ,

यह भी पढ़ें :  खेल-खेलने में करंट लगने से 8 वर्षीय छात्रा मधु की दर्दनाक मौत,मचा कोहराम,मुआवजा की मांग,जानें

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्तर गिरता जा रहा है।बोले, रातो रात सरकार बनाने को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव से पहले जातीय जनगणना के बारे में प्रधानमंत्री से क्यों नहीं मंत्रणा की आज 2017 में क्यों जरूरत पड़ गई उन्हें। उन्होंने कई बातें जनगणना को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा ,उन्होंने कहा गठबंधन में विरोधाभास है, बोले जातीय जनगणना तथा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का मैं समर्थक हूं ।मौके पर कई लोजपा नेता मौजूद दिखे।बोले चिराग पासवान देश में एकता और भाईचारा बहुत जरूरी है ,देश में ज्वलंत विषयों को लेकर ध्यान बांटने का काम केंद्र सरकार कर रही है ।

यह भी पढ़ें :  खेल-खेलने में करंट लगने से 8 वर्षीय छात्रा मधु की दर्दनाक मौत,मचा कोहराम,मुआवजा की मांग,जानें

उन्होंने विश्वरैया भवन में आग लगी के घटना, खुले आम लोगों को गोली मारने की घटना, भ्रष्टाचार सरकारी योजनाओं में बिना घूस दिए कोई काम नहीं होने की बात कही।बोले, ध्यान बांटने के लिए हिंदू मुसलमान की बात कर बांटने का काम कर रही है।उन्होंने मीडियाकर्मी को धन्यवाद दिया जो सुबह सुबह समाचार संकलन के लिए शहरबन्नी मेरे पैत्रिक घर पहँचे।

सम्बन्धित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय खबरें

spot_img

आपके विचार

Manohar on *स्वर्गीय पासवान की स्मृति और आदर्श सदैव प्रेरणादायक:शास्त्री* खगड़िया, 26 अक्तूबर 2022 सदर प्रखण्ड के रानीसकरपुरा निवासी पूर्व जिला परिषद् प्रत्याशी व जदयू नेता समाजसेवी स्मृतिशेष दिवंगत राजेश पासवान के याद में रानीसकरपुरा पंचायत के वार्ड नं 01 स्थित सुशिला सदन के परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता स्थानीय पंसस प्रतिनिधि रवि कुमार पासवान ने की।जबकि मंच संचालन डॉ0 मनोज कुमार गुप्ता ने किया।सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों तथा शुभचिंतकों के द्वारा उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि स्वर्गीय राजेश पासवान की मधुर स्मृति, स्नेह,आदर्श, मार्गदर्शन एवं उनके आशीर्वाद हमसबों के लिए सदैव प्रेरणादायक रहेंगे।उन्होंने कहा कि जब कभी भी बरैय और रानीसकरपुरा पंचायत के राजनीतिक व सामाजिक कार्यों में बेहतर भूमिका निभाने वालों की चर्चा होगी तो उसमें स्वर्गीय पासवान का नाम श्रद्धापूर्वक लिया जाएगा। इस अवसर पर रामपुकार पासवान, रामविलाश पासवान, रामदेव पासवान, चन्दर पासवान, अरूण पासवान, जदयू नेत्री ईशा देवी, रीना देवी, बिभा कुमारी,राजीव पासवान, अमित पासवान, सरोज पासवान, विजय पासवान, जितेन्द्र पासवान, दीपक कुमार, हरिवंश कुमार, अभिषेक कुमार, वार्ड सदस्या सुशीला देवी,अनोज कृष्ण,चिराग व बिक्रम कुमार आदि दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे