खगड़िया (कौशल कुमार): खगड़िया सदर प्रखंड अंतर्गत बेला सिमरी के केशरी धर्मशाला में लगाया गया ग्राम कचहरी।विवाद लुरक तांती को अपने बेटे पुतोहु के द्वारा खाने पीने एवं घर में नहीं रहने के लिए दिए जाने के कारण, उक्त पीड़ित व्यक्ति लूरक तांती ने न्यायालय का सहारा लिया, उसके उपरांत लूरक तांती के बेटा पुतोहू को परेशानिया होने लगी। ग्राम कचहरी बेला सिमरी के सरपंच दिलीप केशरी एवं पंचायत के सभी पंचों के मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया गया, समझौता इस बात का हुआ कि अब लूरक तांती को सभी बेटा पूतोहु मिलकर भरण पोषण करने का निर्णय लिया गया , साथ ही जो मामला ऊपरी न्यायालय में चल रही है वह भी मामला उठा लिया जाएगा। मौके पर मौजूद बेला सिमरी पंचायत के पंच सदस्यगण ~ नीलम देवी, मोहित कुमार, प्रमिला देवी, उमेश पासवान, प्रेमा देवी, संजू देवी, रेणु झा, मंजू देवी, रजनी कुमारी, बंटी देवी, अनीता देवी, लक्ष्मी देवी, न्याय सचिव ~ राजू रानी, न्याय मित्र ~ देवनारायण पासवान।
बेला सिमरी के केशरी धर्मशाला में लगाया जाता है ग्राम कचहरी, ग्राम कचहरी के जमीनों पर दबंगों का है कब्जा
Related articles