पत्रकार का हो रहे निर्मम हत्या अब बर्दाश्त नहीं, अपराधियों का जल्द हो गिरफ्तारी, सरकार दे मुआवजा – किरण देव यादव संरक्षक
बिहार में अपराधी हो गई है बेलगाम, सरकार एवं प्रशासन है मौन – सुमलेश कुमार,
खगड़िया: बेगूसराय जिला के बखरी प्रखंड के प्रखर ईमानदार ओजस्वी पोर्टल एवं सन्मार्ग के पत्रकार सुभाष कुमार का अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या करने की घटना को नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के खगड़िया जिला संरक्षक किरण देव यादव ने घोर निंदा किया है तथा पुलिस प्रशासन एवं सरकार को आड़े हाथों लेते हुए आक्रोश व्यक्त किया है। तथा बेगूसराय के जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन से अपराधियों को चिन्हित कर जल्द गिरफ्तार करने की मांग किया है अन्यथा नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन दिनदहाड़े पत्रकार को अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या करने जैसी जघन्य हत्या घटना के खिलाफ पत्रकार संघ चरणबद्ध आंदोलन चलाने को विवश होगा।
वहीं नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुमलेश कुमार ने बेगूसराय जिला के बखरी प्रखंड के पत्रकार सुभाष कुमार की हत्या अपराधियों द्वारा गोली मारकर किए जाने की तीव्र भर्त्सना किया है तथा अपराधियों को चिन्हित कर जल्द गिरफ्तार करने, परिवार को सुरक्षा देने एवं आश्रितों को 50 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन से किया है।
महासचिव प्रवीण कुमार प्रियांशु ने कहा कि नीतीश कुमार की कुशासन की सरकार में पत्रकारों पर आए दिन हमला हत्या धमकी फर्जी मुकदमा हो रही है किंतु सरकार व प्रशासन छुप्पी साधे हुए हैं ।
कोषाध्यक्ष विक्रम शर्मा ने कहा कि आज लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को ध्वस्त किया जा रहा है। यदि बेलगाम अपराधियों पर जल्द अंकुश नहीं लगाया गया तो नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन पूरे बिहार में चरणबद्ध एवं उग्र आंदोलन चलायेगी, जिसका जिम्मेदार प्रशासन एवं सरकार होगी।
इधर, पत्रकार नीरज कुमार आनंद कुमार धर्मेंद्र कुमार सुनील कुमार अमित कुमार अभिनंदन कुमार हेमंत कुमार अमरेश कुमार जिला उपाध्यक्ष विजय बाबू समन्वयक अमरीश यादव देव जी आदि ने आक्रोश व्यक्त करते हुए सरकार एवं पुलिस प्रशासन की निकम्मा पन का घोर निंदा किया।