बेगुसराय जिला के सैकड़ों जनप्रतिनिधियों तथा पदाधिकारियों ने बालक को आशीर्वाद दिया

बेगुसराय जिला के सैकड़ों जनप्रतिनिधियों तथा पदाधिकारियों ने बालक को आशीर्वाद दिया

तेघरा,बेगुसराय।(आर आर वर्मा). शनिवार को बेगुसराय जिला अन्तर्गत तेघड़ा प्रखण्ड के शोकहरा दो स्थित वीणानंद निवास में स्मृति शेष नन्द कुमार जायसवाल जो पूर्व सी० टी० आई० , बरौनी जंक्शन (पूर्व मध्य रेलवे), जो १९९० से मेरे राजनीतिक तथा सामाजिक मित्र थे , के सुपुत्र डा० नीरज कुमार जायसवाल एवं पुत्रवधू डा० अनिता कुमारी के सुपुत्र के शुभ जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर वैश्य दलित पिछड़ा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० राजकुमार आजाद , प्रदेश उपाध्यक्ष डा० परमानंद गांधी एवं युवा बेगुसराय जिला अध्यक्ष केशव गांधी ,गुलाब चौधरी ,डा० विक्रम कुमार सिंह सहित बेगुसराय जिला के सैकड़ों जनप्रतिनिधियों तथा पदाधिकारियों ने उस बालक को आशीर्वाद दिया । सभी अतिथियों का स्वागत शिक्षक संतोष कुमार जायसवाल, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी पंकज कुमार जायसवाल,आई० आर० एस० धीरज कुमार जायसवाल, अर्चना जायसवाल, बैंक आफ बड़ौदा के पी० ओ० अनुज कुमार जायसवाल, यूको बैंक के पी० ओ० विजेता,ई० कुमार अमरदीप, नंदनी राज, अंशिका आशी, देवांशी, सूर्यांश,शिवांश आदि ने स्वागत किया तथा सुरूचिपूर्ण भोजन करवाया तथा प० बंगाल से आए हुए संगीत कलाकारों तथा गायिकाओं के द्वारा गाए हुए संगीत को सुनकर दर्शकगण गुनगुनाते और झुमते रहे। आगत अतिथियों ने सुरूचिपूर्ण भोजन तथा संगीत कलाकारों के संगीत से खुश होकर डा० नीरज कुमार जायसवाल को बहुत बहुत बधाई देते हुए विदा ले रहे थे ।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :