बेगुसराय जिला अध्यक्ष धर्मदेव पंडित को अखिल भारतीय वैश्य क्रांति मोर्चा का बेगुसराय जिला अध्यक्ष मनोनीत नेटवर्क/(रितेश राज वर्मा) वैश्य जागरण मंच के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष सह अखिल भारतीय वैश्य क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय संरक्षक डा० राजकुमार आजाद, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार पोद्दार के सलाह पर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता अनिल भारती जी ने बजीरगंज, गया निवासी छोटन साहू जी को अखिल भारतीय वैश्य क्रांति मोर्चा का राष्ट्रीय सचिव बनाया एवं भागलपुर निवासी मुन्ना लाल साह को बिहार प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह भागलपुर प्रमंडल प्रभारी मनोनीत किया । प्रदेश अध्यक्ष रामबाबू साह ने पोखरिया, बेगुसराय निवासी प्रजापति ( कुम्हार) समाज के बेगुसराय जिला अध्यक्ष धर्मदेव पंडित को अखिल भारतीय वैश्य क्रांति मोर्चा का बेगुसराय जिला अध्यक्ष मनोनीत किया । इनके मनोनयन पर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्षद्वय आलोक कुमार पोद्दार एवं बी एम अमरेश, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव विजय भगत, राष्ट्रीय महासचिवद्वय कैलाश महतो एवं आर एस भोला पोद्दार, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संजय पोद्दार पप्पू, राष्ट्रीय महासचिव दीपक कुमार दास, प्रदेश प्रधान महासचिव रामचन्द्र पोद्दार आदि नेताओं ने बधाई दी और कहा कि उपरोक्त नेताओं के नेतृत्व में बिहार में वैश्य समाज सत्ता हासिल करेगी , आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास भी है । डा० आजाद ने कहा कि बिहार में जब तक वैश्य समाज मुख्य मंत्री नहीं बनेगा, तब तक अपहरण,लूट, हत्या, बलात्कार की घटनाएं नहीं रूकेगी । जैसे ही बिहार में वैश्य समाज मुख्य मंत्री की गद्दी पर आसीन होगा , बिहार में लूट, अपहरण, हत्या, बलात्कार,भूख,भय तथा भ्रष्टाचार स्वत: समाप्त हो जाएगी ।
राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार पोद्दार भी जोड़ना है