बेकाबू आग के तांडव से लाखों की संपत्ति जलकर राख
खगड़िया(कोशल कुमार) सदर प्रखंड अंतर्गत बरैय पंचायत के कौनिया के वार्ड नं० ~03 में महादलित परिवार के खाना बनाने के दौरान सावधानियां नही बरतने से पछिया हवा के आगोश में महादलित परिवार के 30 से 40 घर जलकर राख हो गया, साथ ही लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही अलौली विधान सभा क्षेत्र के विधायक रामवृक्ष सदा, वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि विकास कुमार सरपंच प्रतिनिधि मोहित कुमार पंचायत समिति प्रतिनिधि जागेश्वर पासवान एवं गंगौर पुलिस सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जब तक दमकल आता तब तक ग्रामीणों के द्वारा आग पर काबू कर लिया गया था।
उसके उपरांत पीड़ित परिवार को अलौली विधायक रामवृक्ष सदा ने 1000–1000 रु० दिए। मुखिया प्रतिनिधि विकास कुमार एवं पंचायत समिति प्रतिनिधि जागेश्वर पासवान के सौजन्य से खाने पीने का सामग्री पीड़ित महादलित परिवार के बीच वितरण किया गया।