मुजफ्फरपुर : बोचहां विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में राजदके प्रत्याशी अमर पासवान जीत सारे रेकर्ड तोड़ कर बनें। वोटों की गिनती में अमर पासवान को 82562 वोट, बीजेपी प्रत्याशी बेबी कुमारी को 45909 वोट और वीआईपी की गीता कुमारी को 29279 वोट मिले।जबकि अमर पासवान ने 36 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है। ऐसे में सोशल मीडिया से लेकर चाय-पान -नास्ता की दुकानों पर इसी बात की चर्चा है कि आखिर अमर पासवान कौन है जिसके सामने पूरी बिहार बीजेपी धराशायी हो गई।जबकि बोचहां विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी थी। केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, गिरिराज सिंह के अलावा बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जासवाल और बिहार बीजेपी के तमाम बड़े नेता बोचहां में प्रचार करने पहुंचे थे,इतना ही नहीं सीएम नीतीश कुमार सहित कई जिलों के छुट भैये नेता भी कैम्प कर जोर लगाने के बाद भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और अमर पासवान ने ऐसी चक्रव्यूह की रचना की जिसके सामने पूरी पूरी बीजेपी साहित कांग्रेस,वीआईपी धराशायी हो गई।
और भी जानें :
9 भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं अमर पासवान वहीं दिवंगत मुसाफिर पासवान के नौ बच्चों में अमर पासवान सबसे छोटे हैं। अमर पासवान से बड़ी सात बहनें और दो भाई हैं। जबकिअमर पासवान की पढ़ाई ज्यादातर बिहार के बाहर से हीं हुई है। हां उन्होंने बेंगलुरु से MBA किया है। साथ ही वह क्रिकेट के खिलाड़ी भी रह चुके हैं तथा अमर पासवान ने सिख युवती से शादी की है। अपने पिता मुसाफिर पासवान के बीमार पड़ने पर अमर पासवान उनके साथ रहे और मुसाफिर पासवान को मुखाग्नि भी अमर पासवान ने ही दी थी। वहीं राजनीतिक उत्तराधिकारी के तौर पर अमर पासवान उभर कर सामने आ रहे थे जबकिअमर पासवान की भाभी इंदिरा देवी पूर्व में जिला परिषद अध्यक्ष रह चुकी हैं।
ये भी जानें-अमर के पास है करोड़ों की संपत्ति :
बोचहां विधान सभा उपचुनाव में तीनों दलीय उम्मीदवारों में अमर पासवान सबसे ज्यादा अमीर हैं। वहीं अमर पासवान करीब 15 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। हलांकि आरजेडी प्रत्याशी अमर पासवान के पास करीब 28 लाख रुपये नकद हैं तो इनके बैंक खाते में भी 2.63 करोड़ रुपये जमा है। इसके अलावा इनके पास करीब 10 करोड़ से ऊपर की संपत्ति बताया जा रहा है।