केंद्र एवं राज्य सरकार के बुलडोजर नीति के खिलाफ किया प्रतिवाद मार्च, सभा, पुतला दहन
पत्रकार मोहम्मद जुबेर, समाजसेवी तीस्ता सीतलवाड़ एवं पूर्व डीजीपी आरबी श्रीकुमार को रिहा करने की उठी मांग
खगड़िया: भाकपा माले, मिशन सुरक्षा परिषद, देश बचाओ अभियान के संयुक्त तत्वाधान में देश राज्य जिला पटना उत्तर प्रदेश खगड़िया में बिना पुनर्वासित वैकल्पिक व्यवस्था किए बगैर अतिक्रमण हटाने के नाम पर तानाशाही तरीके से केंद्र सरकार, यूपी एवं बिहार सरकार द्वारा बुलडोजर चलाकर गरीब मध्यम वर्ग का घर उजाड़ने हटाने एवं उक्त बुलडोजर संस्कृति के खिलाफ तथा पत्रकार मोहम्मद जुबेर समाजसेवी तीस्ता सीतलवाड़ एवं आरबी श्रीकुमार पूर्व डीजीपी के गिरफ्तारी के विरोध में प्रतिवाद सभा एवं केंद्र एवं राज्य सरकार का पुतला दहन किया गया।
भाकपा माले के जिला संयोजक, सह मिशन सुरक्षा परिषद के पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष, सह देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि सरकार गरीब मध्यमवर्ग के घर को तानाशाही तरीके से बुलडोजर चला कर उजाड़ने, हटाने, एवं तानाशाही कार्य कर रही है। सरकार एवं प्रशासन बुलडोजर संस्कृति को बंद करें अन्यथा देश की जनता में आक्रोश उत्पन्न हो रही है, जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पूंजीपति वर्गों को खरबों रुपया को लूटने की खुली छूट दी हुई है, विदेश भागने को क्लीन चिट दिया जा रहा है, भगोड़े पूंजीपतियों के घर पर बुलडोजर चलाने की हिम्मत प्रशासन एवं सरकार में नहीं है। श्री यादव ने कहा कि बगैर वैकल्पिक व्यवस्था पुनर्बासित किये एवं पर्चा दिये बगैर बसाने के बजाय अतिक्रमण के नाम पर बुलडोजर चलाना मानवीय संवेदना के विरुद्ध है, सरकार को इससे वाज आना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गरीब मध्यम वर्गों को हटाकर पूंजी पतियों को जमीन सौंपने , कंपलेक्स बनाने की मानसिकता घोर निंदनीय है।
खेत मजदूर किसान सभा के संयोजक धर्मेंद्र कुमार, असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन के सचिव सुनील कुमार, महिला मुक्ति संगठन के रितु देवी सीमा देवी, आजपा के प्रदेश अध्यक्ष उमेश ठाकुर, मिशन सुरक्षा परिषद के दिनेश शाह बबलू महतो अमित कुमार आनंद कुमार विजय सिंह अमर पासवान रोशन कुमार आदि ने बुलडोजर संस्कृति की घोर निंदा करते हुए आक्रोश व्यक्त किया तथा खगरिया रेलवे पश्चिमी केबिन ढाला से लेकर माल गोदाम रोड स्टेशन रोड राजेंद्र चौक होते हुए पूर्वी केबिन ढाला तक तथा उत्तरी रेलवे स्टेशन रोड को जल्द जीर्णोद्धार करने का मांग किया।