जगदूत न्यूज जहानाबाद से अनिल कुमार गुप्ता जहानाबाद कि रिपोर्ट जहानाबाद बिहार
बिहार प्रदेश कांग्रेस के पॉलिटिकल अफेयर कमिटी के सदस्य व जाने माने शिक्षाविद् डॉक्टर चंद्रिका प्रसाद यादव ने बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी को संसद से बर्खास्त किए जाने की मांग लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला से की। गौरतलब है कि पिछले दिनों बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने संसद में बीएसपी सांसद दानिश अली की ओर इशारा करते हुए असंसदीय भाषा का प्रयोग किया था। इस बाबत श्री यादव ने कहा कि जिस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल संसद में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के द्वारा किया जा रहा था, उसे देखकर पूरा देश हैरान है। उन्होंने कहा कि एक सांसद द्वारा सदन में ऐसी असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया जाना बेहद ही अशोभनीय एवं निंदनीय है। लिहाजा, उन्होंने मांग की कि माननीय लोकसभा अध्यक्ष को इसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उक्त सांसद को अविलंब सदन से बर्खास्त करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हैरानी तो तब और भी ज्यादा हुई, जब देखा गया कि सांसद रमेश बिधूड़ी के बगल में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन और पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद बैठे उस दौरान हंस रहे थे। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या बीजेपी के ये दोनों सांसद भी रमेश बिधूड़ी जी के बयान को नैतिक समर्थन दे रहे थे? बहरहाल, उन्होंने मांग की कि रमेश बिधूड़ी जैसे सांसद की मानसिकता देश और समाज के लिए बेहद खतरनाक है इसलिए उन्हें संसद से अविलंब बर्खास्त किया जाना चाहिए।।