Home खगड़िया बिहार खगड़िया बिहार में सरेआम दिनदहाड़े हत्या डकैती बैंक लूट की घटनाएं सरेआम हो रही है पुलिस बिहार में मुक्त दर्शक बनकर देख रही है – प्रभाकर सिंह / जेएनए/ अमन कुमार

बिहार में सरेआम दिनदहाड़े हत्या डकैती बैंक लूट की घटनाएं सरेआम हो रही है पुलिस बिहार में मुक्त दर्शक बनकर देख रही है – प्रभाकर सिंह / जेएनए/ अमन कुमार

0
बिहार में सरेआम दिनदहाड़े हत्या डकैती बैंक लूट की घटनाएं सरेआम हो रही है पुलिस बिहार में मुक्त दर्शक बनकर देख रही है – प्रभाकर  सिंह /  जेएनए/ अमन कुमार
चंद्रबाबू नायडू एवं नीतीश कुमार के समर्थन से एनडीए गठबंधन की सरकार बनाने में कामयाबी
जेएनए अमन कुमार

पत्रकार नगर , खगड़िया . कम्युनिस्ट पार्टी खगड़िया जिला परिषद की बैठक जिला कार्यालय योगेंद्र भवन में सहायक जिला सचिव कां रविंद्र यादव की अध्यक्षता संपन्न हुईl बैठक को संबोधित करते सीपीआई बिहार राज्य सचिव पूर्व विधायक कामरेड रामनरेश पांडे ने कहा देश के लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार के द्वारा 400 पर  का नारा को हिंदुस्तान की जनता ने ना कर दिया ना कर दिया दिया और चंद्रबाबू नायडू एवं नीतीश कुमार के समर्थन से एनडीए गठबंधन की सरकार बनाने में कामयाबी हासिल कियाl दूसरे तरफ हिंदुस्तान की जनता ने लोकसभा चुनाव में मजबूत विपक्ष का जनादेश दिया और इसी का परिणाम है कि अब लोकसभा के अंदर मोदी सरकार मनमाने तरीके से हिंदुस्तान के मुट्ठी भर पूंजीपति को लाभ कमाने हेतु बिल को लोकसभा में पेश करने से घबरा रही हैl अभी हाल के दिनों में लोकसभा के अंदर जो बजट पेश किया गया वह विशुद्ध कॉर्पोरेट पक्षी बजट है इस बजट में किसान मजदूर मध्यवर्गीय व्यापारियों को थमने का काम किया गया किसानों के फसल का लाभकारी कीमत दिलाने में मोदी सरकार विफल रही है महंगाई चरम पर है बेरोजगारों का फौज देश में खड़ा हो रहा है मोदी सरकार को रोजी रोजगार से कोई वास्ता नहीं है देश में सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा देने हेतु तरह-तरह का जन विरोधी कदम उठाने का काम कर रही हैl मोदी सरकार धर्म का संप्रदाय करण एवं संविधान को बदलने पर आमदा है बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की लड़ाई कम्युनिस्ट पार्टी पूर्व से लड़ रही है आज एनडीए के घटक दल के रूप में जनता दल यूनाइटेड एवं उनके नेता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन से केंद्र की मोदी सरकार चल रही है फिर भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने में नीतीश कुमार की सरकार विफल रही हैl बिहार में तमामभूमिहीन परिवारों को 5-5 डिसमिल जमीन नहीं दिया जा रहा है बिहार में सरेआम दिनदहाड़े हत्या डकैती बैंक लूट की घटनाएं सरेआम हो रही है पुलिस बिहार में मुक्त दर्शक बनकर देख रही है ऐसी स्थिति में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने राज्य व्यापी आंदोलन के तहत बिहार के तमाम समाहर्ता के समक्ष विशाल प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है इसी फैसले की रोशनी में 27 सितंबर को खगड़िया समाहर्ता के समक्ष आयोजित विशाल जन प्रदर्शन में हजारों हजार की संख्या में भाग लेने का अपील किया l बैठक को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य कार्यकारिणी सदस्य जन सेवा दल के राज्य प्रभारी कां जितेंद्र कुमार ने कहा बिहार बिहार में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना 20 अक्टूबर 1939 को मुंगेर में हुआ थाl भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अपनी 85 मां स्थापना दिवस मुंगेर प्रमंडल के लखीसराय में 20 अक्टूबर 2024 को मनाने जा रही है इस समारोह में खगड़िया जिला से बड़ी संख्या में साथियों को भाग लेने का अपील कियाl कां जितेंद्र कुमार ने कहा की जनसेवादल का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर 16 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक बिहार शरीफ नालंदा में आयोजित किया गया है इस जनसेवा दल शिविर में खगड़िया जिला के ज्यादा से ज्यादा नौजवानों को भाग लेने का अपील कियाl बैठक को संबोधित करते सीपीआई राज्य सचिव मंडल सदस्य शह बिहार राज किसान सभा खगड़िया जिला अध्यक्ष कॉ प्रभा शंकर सिंह ने कहा किसानों के सवालों को लेकर बिहार राज्य किसान सभा खगड़िया जिला का दशमा जिला सम्मेलन शहिद कां सतनारायण सिंह नगर उच्च विद्यालय झीलकोरी अलौली के प्रांगण में दिनांक 1 सितंबर 2024 को होने जा रहा है सम्मेलन में खगड़िया जिला के किसानों के प्रमुख सवाल जैसे खगड़िया जिला में मकई केला दूध पर आधारित उद्योग लगाने, किसानों के फसल का लाभकारी कीमत दिलाने, किसानों के फसल बीमा योजना चालू करवाने, तमाम किसानों को डीजल अनुदान देने, बाढ़ वर्षा से क्षतिग्रस्त फसल का मुआवजा देने, बाढ़ का स्थाई निदान करने, तमाम किसानों को 10000 मासिक पेंशन देनेआदि सवाल पर विचार सम्मेलन में किया जाएगा सम्मेलन के अवसर पर 12:00 बजे दिन में आम सभा का आयोजन किया गया है अतः तमाम किसानों से अपील किया ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर आम सभा को सफल बनावेl भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी खगरिया जिला सचिव कां प्रभाकर प्रसाद सिंह ने पिछले कार्यों का रिपोर्ट बैठक में पेश किया एवं 27 सितंबर को खगड़िया समाहर्ता के समक्ष विभिन्न सवाल जैसे महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, तमाम भूमि परिवारों को पांच-पांच डिसमिल जमीन देने, बरसों से बसे लोगों को पर्चा देने, सड़क बांध रेलवे लाइन के किनारे बसे परिवारों को पुनर्वासित करने, जमीन सर्वे में हो रही  धांधली पर रोक लगाने एवं बत्तेदार दर् रैयत के नाम से सर्वे करने, सरकारी कार्यालय में हो रहे घूसखोरी पर पर रोक लगाने, तमाम वृद्ध व्यक्ति को तीन ₹3000 मासिक पेंशन देने, बिजली बिल बढ़ोतरी वापस लेने एवं प्रीपेड मीटर में ज्यादा बिल आने का उच्च स्तरीय जांच करने, कोसी गंडक गंगा बागमती नदी के बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत देने, जिले मैं बढ़ते अपराध कम पर रोक लगाने अगवानी सुल्तानगंज तीसरी बार गिरे पुल का उच्च स्तरीय जांच कर संवेदक पर कार्रवाई करने आदि मांग को लेकर विशाल प्रदर्शन में भाग लेने का अपील किया l बैठक को सहायक जिला सचिव कामरेड पुनीत मुखिया, अंचल मंत्री परबत्ता कामरेड कैलाश पासवान,चौथम अंचल मंत्री अनिल कुमार सिंह, गोगरी अंचल मंत्री कां राजमोहन यादव,खगड़िया अंचल मंत्री कामरेड विभास चंद्र बोस, जिला कार्यकारिणी सदस्य कामरेड नारायण शाह, कामरेड रोहित सदा, कां गणेश शर्मा,जिला परिषद के सदस्य राधेश्याम तांती, कां राजकुमार पासवान, कामरेड चंद्रदेव तांती, कां चंद्रभूषण सिंह, कामरेड महेंद्र महीप, कामरेड चंद किशोर यादव अधिवक्ता, नीरज कुमार सिंह, कामरेड नरेश शर्मा, कामरेड भजन लाल सिंह, कां सुबोध राय, प्रियवत मनी, शंकर सहनी, अरुण यादव, सहित संबोधित किया दर्जनों साथी संबोधित किया l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here