JNA.रवि राज वर्मा
पटना :बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. JNA के अनुसार बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC)ने सचिवालय सहायक, योजना सहायक, मलेरिया इंस्पेक्टर, डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड-सी और ऑडिटर के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं.
वहीं भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 2187 पदों को भरा जाएगा.हलांकि उम्मीदवार जो इन पदों पर अप्लाई करने के लिए इच्छुक एवं योग्य हैं, वे BSSC की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.जबकि इन पदों के लिए कल यानी 14 अप्रैल से आवेदन शुरू होगा. जिसकी ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 मई है.
ये भी जानें,उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://bssc.bihar.gov.in/NoticeBoard.htm पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://bssc.bihar.gov.in/Advertisement/01
_22_2022.pdf के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को भी देख सकते हैं. इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट की डिग्री होनि अनिवार्य है।