बिहार के राजगीर में नव संकल्प शिविर के सफल आयोजन के बाद निर्देशानुसार खगड़िया जिला कांग्रेस कमिटी ने भी नव संकल्प शिविर का आयोजन

कांग्रेस कमिटी द्वारा एक दिवसीय नव संकल्प शिविर का जिला स्तरीय आयोजन
पत्रकार नगर, खगडिय़ा।(कौशल कुमार).आज 14 जून 2022 को अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार खगड़िया जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा एक दिवसीय नव संकल्प शिविर का जिला स्तरीय आयोजन जिला कांग्रेस कार्यालय खगड़िया में किया गया। नव संकल्प शिविर में विषय वार छह एजेंडों पर विचार हेतु कमिटी का गठन किया गया जिसमें संयोजक,सहसंयोजक तथा पांच सदस्यीय समिति इसी सब एजेंडों पर रिपोर्ट तैयार कर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी को समर्पित की जाएगी । जिसमें एजेंडा ( 1) संगठन (2) राजनीतिक ( 3) सामाजिक न्याय ( 4 )युवा मामले एवं बेरोजगारी (5) कृषि एवं कृषक (6) आर्थिक । इसी सब मुद्दों पर नव संकल्प शिविर में कांग्रेसी नेताओं ने कांग्रेस की मजबूती पर बल देते हुए संगठन को मजबूत करने पर कई सुझाव दिए दिए। नव संकल्प शिविर की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान ने कहा की कांग्रेस को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान के उदयपुर में चिंतन शिविर का आयोजन किया गया इसके बाद 1 एवं 2 जून को बिहार के राजगीर में नव संकल्प शिविर के सफल आयोजन के बाद निर्देशानुसार खगड़िया जिला कांग्रेस कमिटी ने भी नव संकल्प शिविर का आयोजन किया जिसमें कांग्रेस के छह एजेंडों पर विस्तृत चर्चा हुई उन्होंने कहा की जो देश की वर्तमान हालात है उससे निपटने के लिए वर्तमान बीजेपी सरकार नाकाम है। आज देश में ध्रुवीकरण की राजनीति कर देश को सांप्रदायिकता की आग में झोंकने का काम यह सरकार कर रही है। उन्होंने कहा की बीजेपी सरकार ने कांग्रेस पार्टी के बढ़ते जनाधार को देखकर घबरा गई है हमारे नेता राहुल गांधी ने संसद से सड़क तक सरकार के खिलाफ जबरदस्त मोर्चा तैयार किया है इसी सब द्वेष भावना से ई डी का भय दिखाकर राहुल गांधी के हौसलों को कमजोर करने की कोशिश कर रही है, उन्होंने कहा हम सभी कांग्रेसजनों को एकजुट होकर राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाकर और चलकर बीजेपी सरकार को जवाब देना है। नव नव संकल्प संकल्प शिविर में उपस्थित खगड़िया सदर के विधायक  छत्रपति यादव ने कहा की  आज जो देश की वर्तमान हालात है, जिस तरह देश में बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है, तथा अर्थव्यवस्था चौपट हो चुकी है, इसके लिए जनता के बीच इस बीजेपी सरकार  नाकामी व्यवस्था पर लोगों को बताना होगा, तभी इस सरकार को जनता भगा सकती है, आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी अभी से हमें जमजुटकर करना होगा। उन्होंने कहा की संगठन का चुनाव होने वाला है, इसमें  कांग्रेसजनों को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी ताकि संगठन चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हो सके, उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए
 कांग्रेसी कार्यकर्ताओ को जनता के बीच जाना होगा और उनकी  समस्याओं को सुनकर उनका निदान करना हो होगा इसके लिए हम आपके साथ हैं। उक्त मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष सुजय कुमार, जिला उपाध्यक्ष कुंदन कुमार सिन्हा, कुमोद कुमार सिंह, बुद्धदेव प्रसाद यादव, मो खतिबुर रहमान,  सूर्यनारायण वर्मा, प्रोफेसर आनंद कुमार, विनोद मालाकार, जिला प्रवक्ता अरुण कुमार अधिवक्ता, जिला सचिव राजीव उर्फ गुड्डू,कांग्रेस नेत्री राज किरण ठाकुर, प्रीति वर्मा, डॉ रेणु कुमारी, सीमा कुमारी, बबीता कुमारी, मीनी कुमारी राम,  एनएसयूआई नेता नवीन यादव, नितिन पटेल, गौरव कुमार, प्रसेनजीत, रिजवान अहमद, मुरारी सिंह, फिरोज आलम, जय प्रकाश सिंह, कांग्रेस नेता मनोज मिश्रा, रामचंद्र प्रसाद यादव, अर्जुन स्वर्णकार, कैलाश शर्मा, जयकांत सिंह निषाद गजेंद्र नारायण सिंह अजीमुद्दीन, सुरेश सदा, शकील अहमद, अविनाश कुमार अविनाश, अजय ठाकुर, वीरेंद्र मोहन झा खगड़िया सदर कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष उदय यादव,मानसी प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार रंजन, चौथम प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, गोगरी प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र कुमार चौरसिया, अलौली प्रखंड अध्यक्ष विनोद राम, परबत्ता प्रखंड अध्यक्ष प्रभाकर यादव, बेलदौर प्रखंड अध्यक्ष दिवाकर प्रसाद भगत, कार्यालय मंत्री अवनी कुमार आदि उपस्थित थे

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :