Homeपटनाबिहार के आईएएस अधिकारी प्रशिक्षण के लिए मसूरी एकेडमी जा रहे हैं,पटना...

बिहार के आईएएस अधिकारी प्रशिक्षण के लिए मसूरी एकेडमी जा रहे हैं,पटना कमिश्नर सहित 5 आईएएस, जानें

बिहार के आईएएस अधिकारी प्रशिक्षण के लिए मसूरी एकेडमी जा रहे हैं,पटना कमिश्नर सहित 5 आईएएस, जानें
नेटवर्क डेस्क/पटना(आर आर वर्मा).सुवे के प्रशासनिक गलियारों से इस समय बेक्रिग खबर सामने आ रही है। jna के अनुसार बिहार के 6 आईएएस अधिकारी प्रशिक्षण के लिए मसूरी एकेडमी जा रहे हैं।वहीं 18 जुलाई से लेकर 12 अगस्त तक इनकी प्रशिक्षण में शामिल होना है।जबकि सर्विस प्रशिक्षण के लिए इन अधिकारियों को भेजा जा रहा है।जिसमें पटना के कमिश्नर कुमार रवि भी प्रशिक्षण के लिए जा रहे हैं। इधर उनका कामकाज इस अवधि में पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह देख रेख करेगे। जबकि दूसरे अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जानें लिस्ट में कौन कौन अधिकारी हैं।बिहार कैडर के 6 IAS अफसर ट्रेनिंग मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में 18 जुलाई से 12 अगस्त तक ट्रेनिंग करने जाएंगे। ट्रेनिंग करने जाने वालों में पटना के कमिश्नर व भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि भी शामिल हैं। कुमार रवि के अलावे ग्रामीण विकास विभाग के सचिव बाला मुरुगन डी., भागलपुर के कमिश्नर दया निधान पांडेय, छात्र एवं युवा कल्याण के निदेशक विनोद सिंह गुंजियाल, बिहार चिकित्सा सेवा एवं आधारभूत संरचना के प्रबंध निदेशक दिनेश कुमार और कला संस्कृति विभाग के अपर सचिव दीपक आनंद शामिल हैं। पटना के कमिश्नर कुमार रवि के ट्रेनिंग में जाने के दौरान पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह कमिश्नर के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। वही बाला मुरुगन डी. की अनुपस्थिति में श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी ग्रामीण विकास विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। वहीं दया निधान पांडे की अनुपस्थिति में भागलपुर के डीएम भागलपुर कमिश्नर के प्रभार में रहेंगे, जबकि मुंगेर प्रमंडल के कमिश्नर का प्रभार मुंगेर डीएम के पास होगा। बाकी तीन अफसरों के ट्रेनिंग में जाने की कारण से रिक्त जगह को आंतरिक व्यवस्था के तहत काम काज चलाया जाएगा।

Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
Related News

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here