बिहार किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार”टुड्डू ने जिला कृषि पदाधिकारी से अनुज्ञप्ति रद्द करने की मांग

बिहार किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार”टुड्डू ने जिला कृषि पदाधिकारी से अनुज्ञप्ति रद्द करने मांग
JNA.शुभम राजपूत
पत्रकार नगर, खगडिया।बिहार किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार”टुड्डू ने जिला कृषि पदाधिकारी से अनुज्ञप्ति रद्द की मांग की।किसान नेता ने जिला कृषि पदाधिकारी,खगड़िया को लिखे पत्र में अनुज्ञप्ति रद्द करने के संबंध में लिखा,प्रासंगिक विषयक के आलोक में खाद काला बाजारी के विरुद्ध निवेदन करना चाहूंगा कि, जाँच मे खगड़िया सदर प्रखंड के रहिमपुर आदर्श कृषि केंद्र, न्यू सुनील कृषि केंद्र खाद काला बाजारी मे संलिप्त पाए गए हैं, अलौली प्रखंड अंतर्गत खैरी के रितेश खाद बीज भंडार तथा फरकिया खाद बीज भंडार सोनमंखी के खिलाफ भी खाद काला बाजारी को लेकर संबंधित थाने में मामला दर्ज किया है,किसान नेता ने कहा, आपके द्वारा आदर्श कृषि केंद्र रहीम पुर ,रितेश खाद बीज भंडार खैरी का अनुज्ञप्ति रद्द नहीं किया है किसानो का आरोप है कि आदर्श कृषि केन्द्र आपके स्वजातिये का है इसलिए बचाना चाह रहे हैं,बोले,भ्रष्टाचार के खिलाफ, खाद काला बाजारी मे संलिप्त जो भी उर्वरक बिक्रेता पाए गए हैं सभी का अनुज्ञप्ति रद्द करना सुनिश्चित करेंगे ताकि खगड़िया मे किसानो को उचित मूल्य पर उर्वरक मिल सके lधीरेंद्र सिंह टुडू, प्रदेश अध्यक्ष बिहार किसान मंच ने जिला अधिकारी,खगड़िया,निदेशक,कृषि विभाग, बिहार सरकार, पटना,बिहार, सचिव, कृषि विभाग,बिहार सरकार ,पटना, बिहार को आश्यक कर्यार्थ प्रेषित किये हैं।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :