कम से कम 12000/- प्रति माह वेतन मिले – कारेलाल मल्लिक
खगड़िया(अरविंद वर्मा): बिहार राज्य के सूबे में सफाई मजदूरों का अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रहा है। नगर परिषद, खगड़िया के सफाई मजदूर भी हड़ताल पर हैं। मगर एनजीओ के सफाई मजदूरों द्वारा सफाई कार्य किए जा रहे हैं । इसका जायजा लेने जब मीडियाकर्मी शहर में भ्रमण किया तो उनकी मुलाकात एनजीओ के सफाई कर्मी करेलाल मल्लिक से हुई। उन्होंने कहा नगर परिषद का हड़ताल है। हमलोग ठीकेदार के सफाई मजदूर हैं, हमारा हड़ताल नहीं है। इसलिए सफाई कर रहे हैं। मीडिया द्वारा पूछने पर कारेलाल मल्लिक ने कहा एनजीओ में पिछले दस साल से सफाई कार्य कर रहे हैं। मात्र सात हज़ार रुपया महीना वेतन मिलता है। इसके अलावा कुछ नहीं मिलता है। नियुक्ति पत्र मिला है ? जबाब मिला नहीं। परिचय पत्र मिला है ? ज़बाब मिला नहीं। वेतन का रुपया कैसे मिलता है ? ज़बाब मिला खाता द्वारा। हर महीने वेतन मिलता है ? ज़बाब मिला नहीं। पीएफ खाता है ? ज़बाब मिला नहीं । पीएफ का रुपया कहां जमा होता है ? ठीकेदार बोला सब हमारे पास है। कारेलाल मल्लिक ने कहा न वर्दी मिलता है और न ही कभी बोनस मिला है। आगे उन्होंने कहा एनजीओ में 72 से 74 सफाई मजदूर काम कर रहे हैं, नगर परिषद, खगड़िया के कुल 12 वार्डों में। जब मीडिया द्वारा यह पूछने पर कि हड़ताली सफाई मज़दूरों ने सफाई करने से मना भी किया ? जबरदस्ती भी कर रहा है ? ज़बाब मिला नहीं। लेकिन वो लोग बोला है तुमलोगों को भी काम नहीं करना है। मौके पर एनजीओ की ही महिला सफाई कर्मचारी किरण देवी ने भी लगभग यही सब बातें कही जो कारेलाल ने कहा। मीडिया ने पूछा तुमलोगों का सरकार से कोई मांग भी है ? सफाई मज़दूरों ने कहा हमलेगों को कम से कम 12000/- बारह हज़ार रुपया वेतन महीना में मिलना चाहिए। हर महीना वेतन समय पर मिलना चाहिए। वेतन के अलावा भी सरकारी लाभ मिलना चाहिए।