श्रीगंगानगर, 6 दिसम्बर। राजस्थान सरकार, पंचायती राज विभाग एवं यूनिसेफ के सहयोग से राजस्थान के समस्त 33 जिलों में बाल हितैषी पंचायत संकल्प अभियान संचालित किया जा रहा है।
इसी संदर्भ में मंगलवार को जिला परिषद परिसर श्रीगंगानगर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुहम्मद जुनैद द्वारा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर अभियान के समन्वयक श्री कैलाश चंद्र सैनी ने बताया कि बाल हितैषी पंचायत अभियान के तहत बच्चों का जुड़ाव ग्राम क्षेत्र से करने और सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से उन्हें अवगत करवाया जायेगा। इसके अलावा योजनाओं का क्रियान्वयन ग्राम पंचायतों के माध्यम से बच्चों की आवश्यकता के आधार पर हो और सभी समुदायों में अधिक से अधिक बच्चों के मुद्दों पर समझ विकसित हो, इसके लिये अभियान गतिशील रहेगा। उन्होंने बताया कि अभियान के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सपना युवाओं व बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करना है।
इस अवसर पर जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी वैभव अरोड़ा, अधिशाषी अधिकारी रमेश मदान, सहायक परियोजना अधिकारी विक्रम सिंह जोरा, लेखाधिकारी प्रेम गोयल, सहायक विकास अधिकारी मनोज कुमार, किशन, प्रीतपाल, जिला समन्वयक हरविन्द्र सिंह, श्री सुभाष शर्मा, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी हनुमान प्रसाद, श्री सोहनलाल सहित बड़ी संख्या में राजीव गांधी युवा मित्र उपस्थित रहे।