बांका(दिलावर अंसारी): बिहार के बांका में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. जिले के चांदन प्रखंड के सिलजोरी पंचायत के वियाही गांव में बारात पार्टी में एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई. शव की पहचान स्थानीय कसई गांव निवासी संतोष यादव के रुप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है. इस मामले में एक शख्स को हिरासत में लिया गया है.युवक की गला रेतकर हत्या: बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद्र सिंह ने बताया कि हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पूछताछ के लिए एक युवक को हिरासत में लिया गया है. स्वजन भी कुछ बताने से इन्कार कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार बारात झारखंड राज्य के देवघर जिले के रिखिया थाना के सतबेहरी गांव से वियाही गांव अशोक यादव के यहां आई थी. अशोक की बेटी की शादी थी. बुधवार की रात संतोष यादव और पवन यादव को कुछ युवक बुला कर एकांत में ले गए.
एक युवक गंभीर रूप से घायल: जहां सबसे पहले पवन यादव पर चाकू से हमला किया गया. गर्दन पर बुरी तरह जख्मी पवन किसी तरह भाग कर बारात के पास आया और लहूलुहान होकर गिर पड़ा. साथ ही कहा कि संतोष के साथ मारपीट हो रही है. इतना बताकर बेहोश हो गया. कुछ लोग जहां जख्मी पवन को लेकर अस्पताल आए. वहीं, घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना देकर पुलिस ने संतोष की खोजबीन शुरू की. घर से करीब आधा किलो मीटर दूर एक पोखर के नजदीक घने झाड़ी के पास संतोष की लाश बरामद हुई.गंभीर युवक की हालत नाजुक: एसडीपीओ प्रेमचंद सिह ने बताया कि पुलिस सभी मामले की जांच कर रही है. स्वजनों के बयान पर केस दर्ज किया जाएगा. पुलिस लगातार हत्या के कारणों का पता लगा रही है. पुलिस को जख्मी पवन यादव के बयान का इंतजार है, जो इस घटना के हर पहलू की जानकारी बता सकता है. वैसे चिकित्सक द्वारा उसे कुछ भी बोलने से मना किया गया