आंबेडर के आदर्शो को वक्ताओं ने लिया आत्मसात करने का संकल्प
भारत देश के तमाम नागरिकों को समानता का अधिकार दिया-अर्चना
पत्रकार नगर, खगडिया।देश के संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती गुरुवार को शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में मनाई गई।
कहा कि आंबेडकर के आदर्शो पर चलने की जरुरत है। समाजसेवी गोविन्द साह की अध्यक्षता में जयंती मनाई गई। इस अवसर पर बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर केक काटकर व माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। अर्चना देवी भावी प्रत्याशी नगर परिषद ने कहा,आंबेडकर ने संविधान के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूती एवं भारत देश के तमाम नागरिकों को समानता का अधिकार दिया है।
अभिव्यक्ति की आजादी दी है। उस पर आज कहीं ना कहीं कुठाराघात किया जा रहा है। मौके पर अर्चना देवी भावी प्रत्याशी नगर परिषद, मनोज कुमार गुप्ता, राहुल कुमार ,सुनील कुमार ,गोविंद कुमार शिक्षक, शिक्षिका, स्कूली बच्चों केक काटकर अंबेडकर जयंती पर अपने अपने विचार प्रकट किए।वही ग्रामीण,अभिभावक सहित कई लेग उपस्थित थे।