बाबा बिशु राउत मेले के दुसरे दिन महा मुकाबला कुश्ती में पहले स्थान पर फोटो,तो मो शमशेर दूसरे स्थान पर रहे।

मधेपुरा (आनसर आलम) बाबा बिशु राउत मेले के दुसरे दिन महा मुकाबला कुश्ती में पहले स्थान पर फोटो,तो मो शमशेर दूसरे स्थान पर रहे।

बाबा विशुराउत मेला में शहिद योगेंद्र तूफान के स्मृति में कुशती का आयोजन किया गया। जिसमें बनारस, गोरखपुर ,अजमेरी, बेगूसराय ,लत्तीपुर,खगड़िया,रोहियापुर,समस्तीपुर, बैंसी समेत विभिन्न जगहों के पहलवानो ने दांव आजमाए इस दौरान पहले स्थान भागलपुर के फोटो पहलवान, बेगूसराय के मो शमशेर दूसरे स्थान पर रहे।

निर्णायक के रूप में अनिरुद्ध सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि मिथिलेश यादव, सरपंच प्रतिनिधि सुमन यादव,डॉ शशि यादव,अर्जुन यादव,आदि मौजूद थे।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :