बाइक सवार को बचाने में ट्रैक्टर पलटा, डैम रोड जाम

बांका : टाउन थाना के कटेली रोड स्थित कटेली पुल पर मंगलवार को एक बाइक सवार को बचाने में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक खमारी यादव टोला निवासी बजरंगी यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जबकि गंभीर हालत में बाइक सवार को स्वजन लेकर भाग निकले।

जानकारी के मुताबिक बजरंगी ट्रैक्टर लेकर पिपरा गांव की ओर जा रहा था। इतने में ओढ़नी डैम से एक बाइक सवार तेज गति में आ रहा था। पुल की चौड़ाई कम होने की वजह से ट्रैक्टर को साइड देने में चालक को कुछ विलंब हो गया। इसी बीच बाइक सवार लहेरिया कट मारकर निकलने की कोशिश करने लगा। ट्रैक्टर चालक बचाव करते हुए बीच सड़क पर ही अपने वाहन को लेकर पलट गया। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक बजरंगी यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिससे आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से बांका सदर अस्पताल भेजा। जहां डा. विजय कुमार ने जख्मी का इलाज किया। बीच पुल पर ट्रैक्टर पलट जाने की वजह से घंटों जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। देर शाम तक सड़क के दोनों ओर वाहनों का काफिला लगा रहा। जानकारी हो कि ओढ़नी डैम में दूर-दूर से पर्यटक नौका विहार करने आते है। जिसके कारण रोजाना इस रास्ते से सैकड़ों वाहन का आना-जाना होता है। ट्रैक्टर पलट जाने की वजह से पूरा रास्ता अवरूद्ध हो गया। इस मामले में थानाध्यक्ष शंभु यादव ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :