बाका(दिलावर अंसारी): उत्पाद विभाग में तैनात होमगार्ड जवान की सीने में गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना बांका जिले के बाराहाट थाना के बढ़ौना नहर के समीप की है। होमगार्ड जवान रंजीत प्रसाद सिंह उत्पाद विभाग की बाइक स्क्वाड टीम के साथ शाम साढ़े पांच से साढ़े आठ बजे रात तक छापेमारीमें शामिल हुए थे। इसके बाद अपनी बाइक से सम्भवतः घर जा रहा था। पूरे मामले की जांच में बाराहाट पुलिस जुटी हुई है।
होमगार्ड के सीने में गोली मारी गई है, जिससे घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। बाराहाट पुलिस को जैसे ही नहर के समीप बाइक के साथ एक शव पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो उसकी पहचान उत्पाद विभाग के होमगार्ड के रूप में हुई।
फिलहाल बाराहाट पुलिस शव को जब्त करते हुए पोस्टमॉर्टम के लिये बाँका सदर अस्पताल लायी है।इस बाबत उत्पाद अधीक्षक ने भी मृतक को बीते शाम को छापेमारी अभियान में शामिल होने के बाद सरकारी बाइक जमा कर निकलने की थी।