रजौन बांका(दिलावर अंसारी): जब्त अवैध बालू मामले में तीन दर्जन कारोबारियों के खिलाफ केस किया गया है। साथ ही 12 लाख रुपये बालू चोरी में जुर्माना भी लगाया गया है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों प्रशिक्षु डीएसपी अर्जुन प्रसाद गुप्ता ने अमदाहा के पास छापेमारी कर 11 अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया था। इस दौरान सभी चालक भागने में सफल रहे थे। जिसमें बालू भंडारण मामले में 16 बालू कारोबारियों पर केस दर्ज कर 12 लाख रुपये के राजस्व चोरी का जुर्माना भी लगाया गया है।
वहीं, 16 बालू कारोबारियों एवं ट्रैक्टर चालकों के विरुद्ध थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने मामला दर्ज किया है। जिसमें चांदन नदी में प्रतिबंध बालू घाट से बालू का अवैध उत्खनन व परिवहन करने के आरोप में घुटिया निवासी काजू यादव, गोपालपुर निवासी फंटूश यादव, रामपुर निवासी राकेश यादव, पवन यादव, सैम्पुल यादव, विकास यादव, निलेश यादव, दयालपुर निवासी विलास यादव, दिवाकर यादव, मुकेश यादव, कैथा निवासी दिलीप यादव, संजय सिंह, सदानंद यादव, सिंहनान निवासी ऐठा उर्फ सिंकू तांती, महमूदचक निवासी लालू यादव, बौंसी थाना क्षेत्र के सुबोध यादव के विरुद्ध थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।