बांका(दिलावर अंसारी): एसपी के निर्देश पर बांका पुलिस ने रविवार को कटोरिया देवघर रोड स्थित डुमरिया एवं गोनोवारी मोड़ के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में एएसआई संजय कुमार के अलावा बीएमपी बल आदि मौजूद थे।इस दौरान पुलिस द्वारा दो पहिये व चार पहिये वाहनों को जांच के लिए रोका गया। वाहन चेकिंग के दौरान वाहनों के कागजात, डिक्की, इन्सुरेंस, प्रदूषण, चालकों के लाइसेंस, मास्क अन्य की जांच की गई।
जांच के दौरान जिन वाहन चालकों को बिना गाड़ी के कागजात या दो पहिए वाहन चालकों को बिना हेलमेट व चार पहिए वाहन चालकों को बिना सीट बेल्ट के साथ गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया। उनसे 3000 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। इस अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। मौके पर पुलिस बल मौजूद थे।