बांका में दर्दनाक सड़क हादसा, कार सवार 3 लोगों की मौत

बांका(दिलावर अंसारी): बिहार के बांका के रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर भीषण हादसा हुआ है. बनगांव के समीप केशव वाटिका विवाह भवन के सामने मंगलवार को दिन के करीब 10 बजे सड़क हादसे में कार पर सवार एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं कार पर सवार चार अन्य लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए.

कार हादसे में तीन की मौत: जानकारी के अनुसार पड़ोसी राज्य झारखंड के गोड्डा जिले के माले के अनिल सहनी अपने परिवार के साथ कार से भागलपुर इलाज कराने जा रहे थे. इसी क्रम में बनगांव के समीप भागलपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहा ट्रक अनियंत्रित हो गया. अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से कार के आगे-आगे चल रही जुगाड़ गाड़ी से टक्कर हो गई. इसी क्रम में पीछे-पीछे चल रही कार भी ओवरटेक के चक्कर में ट्रक से टकरा कर बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें मौके पर एक महिला मंजू देवी की मौत हो गई. वहीं कार पर सवार शेष चार लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए.जख्मी मायागंज रेफर: सड़क दुर्घटना की सूचना पर घटनास्थल पर काफी भीड़ लग गई और मुख्य सड़क मार्ग पर यातायात सेवा करीब आधे घंटे तक पूरी तरह से बाधित रहा. मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आई एम्बुलेंस से मृतका एवं सभी जख्मियों को अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी प्रभारी डॉ. ब्रजेश कुमार ने सभी जख्मियों को जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया.

रास्ते में दो लोगों ने तोड़ा दम: मायागंज ले जाने के क्रम में जख्मी महिला सिंधु देवी पति अनिल सहनी एवं वाहन चालक अनुज कुमार मंडल पिता- सिकंदर मंडल की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार अनुज कुमार की शादी इसी 8 मई को हुई थी. बता दें कि इस कार पर कुल 5 लोग सवार थे जिसमें दो महिला एवं तीन पुरुष थे. दो महिला एवं एक वाहन चालक की मौत हो गई है. वहीं जख्मी में अनिल सहनी और धीरज कुमार की हालत अभी भी काफी नाजुक बनी हुई है, जिसका इलाज मायागंज में चल रहा है. वहीं मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे. उसके बाद शवों पोस्टमापर्टम के लिए बांका भेजा गया.0

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :