बांका(दिलावर अंसारी):बमें आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जहां एक पक्ष की महिला सहित तीन घायल हो गए। तीनों का इलाज कटोरिया रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया।जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के वाद बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया।
जख्मी सूईया थाना क्षेत्र के छिंड़ा गांव निवासी जलील अंसारी का पुत्र राज मोहम्मद अंसारी एवं पत्नी नुरेशा बीवी 60 वर्ष व पुत्र वधू असीना खातून 30 वर्ष पति तस्लीम अंसारी को लाठी डंडे से पीट पीटकर जख्मी कर दिया।
वहीं तस्लीम अंसारी ने बताया जमीन विवाद को लेकर मामला चल रहा था जिसमें दूसरे पक्ष के लोगों ने मेरा जमीन हड़पने के उद्देश्य से बराबर केस मुकदमा व मारपीट क्या करते हैं ।आज मारपीट किया तो इसकी सूचना पुलिस को देने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मेरे परिवार को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।