बांका : सुईया थाना क्षेत्र के नावाडीह बालू घाट से सुईया पुलिस ने अवैध बालू से लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया। इस अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष मनीष कुमार कर रहे थे। जबकि उनके सहयोगी के रूप में स अनि विपिन यादव सदलबल शामिल थे।जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नावाडीह बालू घाट से भारी मात्रा में अवैध बालू खनन की गुप्त सूचना थानाध्यक्ष मनीष कुमार को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस छापेमारी के लिए जा रही थी। इसी दौरान पुलिस की गाड़ी को देख अवैध बालू से लदे ट्रैक्टर चालक ने मौके पर ट्रैक्टर को छोड़कर भाग निकला। पुलिस द्वारा ट्रैक्टर को जब्त कर अवैध बालू निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
बांका में अवैध बालू लदी ट्रैक्टर जब्त:सुईया थाना क्षेत्र के नावाडीह बालू घाट से हुई बरामदगी, मौके से चालक फरार
Related articles