Homeखगड़िया सदरबब्लू मंडल के अथक प्रयास से रहीमपुर में जेएनकेटी छात्रावास निर्माण का...

बब्लू मंडल के अथक प्रयास से रहीमपुर में जेएनकेटी छात्रावास निर्माण का रास्ता हुआ साफ

छात्रावास के लिए एनओसी मिलने पर लोगों ने जदयू जिला अध्यक्ष बब्लू मंडल व जिला प्रशासन को दिया साधुवाद
पत्रकार नगर,खगड़िया, 07 मई 2022
जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष बब्लू कुमार मंडल के सार्थक प्रयास से एवं जिला प्रशासन के सहयोग से अवध बिहारी संस्कृत महाविद्यालय, रहीमपुर, खगड़िया की भूमि पर जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।उक्त आशय की जानकारी जदयू के जिला प्रवक्ता अरविन्द मोहन तथा जदयू के जिला महासचिव आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने संयुक्त रूप से विज्ञप्ति जारी कर दिया है।
द्वेय नेताओं ने बताया है कि जदयू के जिला अध्यक्ष बब्लू कुमार मंडल के पहल पर विश्वविद्यालय अभिषद की जनवरी माह मे हुई बैठक में जिला मुख्यालय अवस्थित अवध बिहारी संस्कृत महाविद्यालय रहीमपुर खगड़िया की भूमि पर जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास के निर्माण हेतु वांछित आनापत्ति के आलोक में अभिषद सदस्यों की एक त्रिस्तरीय समिति गठित की गई जिसमें चयनित सदस्यों में क्रमशः पूर्व विधान पार्षद् रूदल राय,पूर्व विधान पार्षद् डॉ0 दिलीप कुमार चौधरी एवं जदयू नेत्री शकुन्तला गुप्ता ने अवध बिहारी संस्कृत महाविद्यालय रहीमपुर का स्थलीय निरीक्षण कर उक्त महाविद्यालय के भूमि पर छात्रावास निर्माण के लिए आनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत हेतु कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय कामेश्वर नगर दरभंगा के कुलपति को अपना संयुक्त अनुसंशा भेजे थे और इस बाबत जदयू जिला अध्यक्ष बब्लू मंडल ने खगड़िया जिला कल्याण पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार झा व जदयू नेत्री शकुन्तला गुप्ता के साथ कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय कामेश्वर नगर दरभंगा के कुलपति से मिलकर अविलम्ब आनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने का अनुरोध किया।पश्चात विश्वविद्यालय के कुलपति के द्वारा अवध बिहारी संस्कृत महाविद्यालय रहीमपुर के भूमि पर जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास निर्माण हेतु आनापत्ति प्रमाण पत्र 14 अप्रैल 2022 को निर्गत कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि 06 मई 2022 रोज शुक्रवार को छात्रावास निर्माण स्थल का मिट्टी जांच भी कर ली गई है।जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास का निर्माण कार्य पुल निर्माण निगम को छः महीने के अंदर पूर्ण करना है।छात्रावास बन जाने से दूर-दराज के अत्यन्त पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राऐं को प्राथमिकता के साथ छात्रावास में रहने की सुविधा मिलेगी।इन वर्ग के छात्र-छात्राऐं का कोटा खाली रहने की स्थिति में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार ,पिछड़ा वर्ग अथवा सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राऐं को भी छात्रावास में सुविधा दी जा सकती है।छात्रावास निर्माण की स्वीकृति मिलने से जिले के छात्र-छात्राऐं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
इधर प्रदेश महासचिव साधना देवी सदा,प्रदेश सचिव सुबोध कुमार पटेल व निलम वर्मा,जिला उपाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह, अमित कुमार पप्पू यादव, सुनील कुमार मुखिया, राज कुमार फोगला, उमेश सिंह पटेल, रामविलाश महतों, पंकज पटेल, जिला प्रवक्ता अरविन्द मोहन,आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, रामाशंकर सिंह, विकास कुमार सिंह, किरणदेव कर्ण,राजीव कुमार, पंकज कुमार सिंह, अनुज कुमार शर्मा, पंकज कुशवाहा आदि जदयू नेताओं ने अवध बिहारी संस्कृत महाविद्यालय रहीमपुर खगड़िया की भूमि पर जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास के निर्माण कार्य के लिए अथक प्रयास कर रहे जदयू के जिला अध्यक्ष बब्लू कुमार मंडल तथा हर स्तर पर प्रशासनिक व तकनीकी स्तर पर सहयोग कर रहे जिला प्रशासन को साधुवाद दिया है ।

Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
Related News

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here