29.3 C
Khagaria
Thursday, September 28, 2023
बड़ी खबरें :

बन्दवार ने सिसौनी को 104 रनों से किया पराजित…

बेगूसराय(जगदीप कुमार):डंडारी प्रखंड के पुनर्वास मैदान तेतरी में स्व मुन्ना सहनी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट तेतरी प्रीमियर लीग 9 का हुआ आगाज आपको बताते चले की आज दूसरा लीग मैच बन्दवार बनाम सिसौनी टीम के बीच खेला गया।मैच का उद्घाटनकर्ता अनिता देवी (पंपस क्षेत्र संख्या 5 तेतरी), ने फीता काटकर उद्धघाटन किया।जिसमें आज के मुख्य अतिथि ने खेल के पूर्व दोनों टीम के खिलाड़ी से परिचय लिया गया .जिसमे मुख्य अथिति ने कहा खेल को खेल की भावना से खेले…हार जीत एक दूसरे के पूरक हैं ..यदि आप भले ही हार रहे हैं हो पर आपके टीम को अच्छे प्रदर्शन कर खेल का परिचय देना है।सभी व्यक्ति को किसी ना किसी खेल में रूचि होती है.. और खेल में खुद को बेहतर प्रदर्शन देने का काम करे।तो वही तेतरी के वर्तमान मुखिया आदित्या राज वर्मा उर्फ़ पूजन ने कहा खेल कोई भी हो अपनी लगन से यदि खेल का पर्दशन करते हैं तो वह आगे उससे बेहतर आपके जीवन में एक नया अवसर प्रदान होता रहेगा,और उन्होंने कहा आज मै देख रहा हूँ आज के युवा पीढ़ी नशा का धीरे धीरे शिकार होते जा रहे हैं.. यह सबसे बचे जो भी नशा का सेवन करते हैं उन्हें नशा से दूर करने का प्रयत्न करें और हो सके तो उस युवक को किसी न किसी खेल में रूचि रखने चाहिए ताकि आप उस ओर ध्यान नही दीजिएगा तो आपका नशा से ध्यान ही आकृष्ट नही होगा जिसके कारण आप उससे बेहतर समाज में किसी के लिए प्रेरक बन सकते हैं।आपको बताते चले की आज के मैच में बनद्वार के टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, मैच के शुभारम्भ में ही बल्लेबाजों ने छक्के चौके की बारिश मैदान पर करने लगे जिससे दर्शकों में काफी उत्साह दिख रहा था।तो वही बन्दवार की टीम ने निर्धारित 17.2ओवर में सभी विकेट खोकर 209 रन अपने टीम के झोली में दिए ।तो वही जबाब में खेलने सिसौनी की टीम ने 12.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 105 रन ही बना सकी। जिसके कारण सिसौनी के टीम को हार का मुंह देखना पड़ा।आज के मैच के मैन ऑफ द मैच बन्दवार के खिलाड़ी आरिफ को आदित्य राज वर्मा (मुखिया तेतरी)के द्वारा दिया गया।जिसमे आरिफ ने अपने टीम के लिए 30 गेंद में 66 रन बनाए और 2 विकेट भी चटकाए ।अम्पायर की भूमिका में गोबिंद साह, बिनोद सिन्हा, स्करोर बिनोद शर्मा,नीतीश कुमार, कॉमेंटेटर की भूमिका में साहेब शर्मा, प्रेम शर्मा,मौके पर टीपीएल अध्यक्ष सुनील राय ,सुरेश यादव,सुबोध कुमार, भवेश कुमार, रणविजय यादव, चंदन कुमार,संजीव कुमार ,जितेंद्र शर्मा,रूपक शर्मा,रंजन कुमार ने अपने गांव में हो रहे टूर्नामेंट में काफी योगदान दे रहे हैं।तो वही जब दर्शकों से बात करने और उन्होंने बताया आज का मैच में काफी छक्के चौके देखने को मिला ।इस मैदान पर लगभग हज़ारो दर्शक ने मैच का लुफ्त उठाया।और सभी दर्शकों ने कमिटी को धन्यवाद यापन किया।

Previous article
*भाजपा मीरा भायंदर जिला कार्यालय में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री का भव्य स्वागत* मीरा भायंदर मुम्बई ललित दवे केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत जी आज मीरा भाईंदर शहर जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष एडवोकेट रवि व्यास जी के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया। जिला कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री महोदय ने मीरा भाईंदर भाजपा जिला कार्यालय की जमकर तारीफ की, मंत्री महोदय के अनुसार गृहमंत्री श्री अमित शाह जी ने भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालयों की जो संरचना बनाई थी यह कार्यालय बिल्कुल उसमें फिट बैठता है, जल शक्ति मंत्री के अनुसार आज का युग डिजिटल युग है और इस डिजिटल युग में इस कार्यालय को देखकर कहा जा सकता है कि यह उसके भी अनुरूप है। महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में सूखे की स्थिति के प्रश्न पर जल शक्ति मंत्री ने बताया कि यह विषय पूरी तरह से राज्य सरकार का है और राज्य सरकार इसमें पूरी ईमानदारी व मेहनत से काम कर रही है, जैसे ही केंद्र को इसके डाटा उपलब्ध करा दिए जाएंगे केंद्र राज्य की हर संभव मदद करेगा। मंत्री महोदय के अनुसार प्रधानमंत्री फसल योजना से अब तक करोड़ों किसानों को फायदा पहुंचा है महाराष्ट्र में भी यह योजना लागू है और यहां के किसानों को सबसे पहले उनके नुकसान का मुआवजा अदा किया जाएगा। मीरा भाईंदर में बड़ी संख्या में राजस्थानी समाज के लोग रहते हैं आज बड़ी संख्या में इस समाज के लोग भी जिला कार्यालय में उपस्थित थे।
Next article
-मुख्यमंत्री का श्रीगंगानगर दौरा पर्यावरण संरक्षण और जीव रक्षा में बिश्नोई समाज की अलग पहचानः मुख्यमंत्री – जम्भवाणी कथा के समापन कार्यक्रम में पहुंचे सीएम गहलोत श्रीगंगानगर/जयपुर, 21 जनवरी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बिश्नोई समाज का पर्यावरण संरक्षण और जीव रक्षा हित में अमूल्य योगदान रहा है। इसी लिए समाज की देश-दुनिया में अलग पहचान है। श्री गहलोत शनिवार को श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर स्थित श्री बिश्नोई मंदिर समिति बुड्ढा जोहड़ (डाबला) में आयोजित श्री जम्भवाणी हरि कथा के समापन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। श्री गहलोत ने कहा कि श्री जम्भेश्वर भगवान की शिक्षा और उनके आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और जीव रक्षा हित के लिए जो दिशा दिखाई थी, समाज उसी पर चलकर कार्य कर रहा है। उन्होंने खेजड़ली बलिदान को भी याद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए चार सालों में 211 नए महाविद्यालय खोले हैं, जिनमें 94 कन्या महाविद्यालय हैं। साथ ही, जिस भी राजकीय विद्यालय में 500 छात्राएं हैं, वहां कन्या महाविद्यालय संचालित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आगामी बजट युवाओं और विद्यार्थियों पर केंद्रित रहेगा। उन्होंने डाबला में महाविद्यालय की मांग को पूरा करने के लिए आश्वस्त किया। श्री गहलोत ने कहा कि सरकार किसानों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। किसानों के पाले से प्रभावित खेतों में गिरदावरी करवाई जा रही है। गहलोत ने फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में कहा कि राजस्थान जैसी योजनाएं देश में और कहीं भी नहीं है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 10 लाख रुपए तक का निःशुल्क उपचार और 5 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा देने का प्रावधान है। ऑर्गेन ट्रांसप्लांट का सम्पूर्ण खर्च राज्य सरकार वहन कर रही है। उन्होंने कहा कि ‘कोई भूखा नहीं सोए‘ के संकल्प को साकार करते हुए 8 रुपए में आमजन को इंदिरा रसोई के जरिए सम्मानपूर्वक भोजन करवाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें, ताकि इनका लाभ गांव-ढांणी तक पहुंच सके। देश में बढ़ी महंगाई से राहत प्रदान करते हुए किसानों और आमजन को राहत प्रदान की गई है, जिससे लगभग 9 लाख किसानों और 40 लाख से अधिक उपभोक्ताओं के बिजली बिल शून्य हो गए हैं। गहलोत ने इससे पहले बिश्नोई मन्दिर पहुंचकर पूजा अर्चना करते हुए प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की। कार्यक्रम में श्री बिश्नोई मंदिर समिति अध्यक्ष श्री विष्णु सीगड़ सहित अन्य द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। इस अवसर पर पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, करणपुर विधायक गुरमीत सिंह कुनर, ओबीसी वित्त एवं विकास कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष श्री पवन गोदारा, श्रीगंगानगर जिला प्रमुख कुलदीप इंदौरा, पूर्व सांसद श्री भरत राम, पूर्व विधायक हेतराम बेनीवाल, सोहन नायक, श्रीमती सोना देवी बावरी, पंचायत समिति प्रधान श्रीमती सुनीता गोदारा, जिया उर रहमान, जिला कलक्टर सौरभ स्वामी, पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा सहित आमजन उपस्थित रहे। *रास्ते में ग्रामीणों को देख रुके मुख्यमंत्री* कार्यक्रम स्थल से रवाना होने के पश्चात रास्ते में ग्रामीणों को देखकर दो स्थानों पर मुख्यमंत्री रूके। डाबला बस स्टैंड और बुड्ढाजोहड़ अस्पताल के पास मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से ज्ञापन लिए और उनसे जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बातचीत की। —–
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

POPULAR NEWS

spot_img

Recent Comments

Manohar on *स्वर्गीय पासवान की स्मृति और आदर्श सदैव प्रेरणादायक:शास्त्री* खगड़िया, 26 अक्तूबर 2022 सदर प्रखण्ड के रानीसकरपुरा निवासी पूर्व जिला परिषद् प्रत्याशी व जदयू नेता समाजसेवी स्मृतिशेष दिवंगत राजेश पासवान के याद में रानीसकरपुरा पंचायत के वार्ड नं 01 स्थित सुशिला सदन के परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता स्थानीय पंसस प्रतिनिधि रवि कुमार पासवान ने की।जबकि मंच संचालन डॉ0 मनोज कुमार गुप्ता ने किया।सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों तथा शुभचिंतकों के द्वारा उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि स्वर्गीय राजेश पासवान की मधुर स्मृति, स्नेह,आदर्श, मार्गदर्शन एवं उनके आशीर्वाद हमसबों के लिए सदैव प्रेरणादायक रहेंगे।उन्होंने कहा कि जब कभी भी बरैय और रानीसकरपुरा पंचायत के राजनीतिक व सामाजिक कार्यों में बेहतर भूमिका निभाने वालों की चर्चा होगी तो उसमें स्वर्गीय पासवान का नाम श्रद्धापूर्वक लिया जाएगा। इस अवसर पर रामपुकार पासवान, रामविलाश पासवान, रामदेव पासवान, चन्दर पासवान, अरूण पासवान, जदयू नेत्री ईशा देवी, रीना देवी, बिभा कुमारी,राजीव पासवान, अमित पासवान, सरोज पासवान, विजय पासवान, जितेन्द्र पासवान, दीपक कुमार, हरिवंश कुमार, अभिषेक कुमार, वार्ड सदस्या सुशीला देवी,अनोज कृष्ण,चिराग व बिक्रम कुमार आदि दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे
MAKE YOUR OWN WEBSITEJust in 15 minutes!

Don't miss our "End of year 2022 offer".  Avail 20% off on our selected products.