बेगूसराय(जगदीप कुमार):डंडारी प्रखंड के पुनर्वास मैदान तेतरी में स्व मुन्ना सहनी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट तेतरी प्रीमियर लीग 9 का हुआ आगाज आपको बताते चले की आज दूसरा लीग मैच बन्दवार बनाम सिसौनी टीम के बीच खेला गया।मैच का उद्घाटनकर्ता अनिता देवी (पंपस क्षेत्र संख्या 5 तेतरी), ने फीता काटकर उद्धघाटन किया।जिसमें आज के मुख्य अतिथि ने खेल के पूर्व दोनों टीम के खिलाड़ी से परिचय लिया गया .जिसमे मुख्य अथिति ने कहा खेल को खेल की भावना से खेले…हार जीत एक दूसरे के पूरक हैं ..यदि आप भले ही हार रहे हैं हो पर आपके टीम को अच्छे प्रदर्शन कर खेल का परिचय देना है।सभी व्यक्ति को किसी ना किसी खेल में रूचि होती है.. और खेल में खुद को बेहतर प्रदर्शन देने का काम करे।तो वही तेतरी के वर्तमान मुखिया आदित्या राज वर्मा उर्फ़ पूजन ने कहा खेल कोई भी हो अपनी लगन से यदि खेल का पर्दशन करते हैं तो वह आगे उससे बेहतर आपके जीवन में एक नया अवसर प्रदान होता रहेगा,और उन्होंने कहा आज मै देख रहा हूँ आज के युवा पीढ़ी नशा का धीरे धीरे शिकार होते जा रहे हैं.. यह सबसे बचे जो भी नशा का सेवन करते हैं उन्हें नशा से दूर करने का प्रयत्न करें और हो सके तो उस युवक को किसी न किसी खेल में रूचि रखने चाहिए ताकि आप उस ओर ध्यान नही दीजिएगा तो
आपका नशा से ध्यान ही आकृष्ट नही होगा जिसके कारण आप उससे बेहतर समाज में किसी के लिए प्रेरक बन सकते हैं।आपको बताते चले की आज के मैच में बनद्वार के टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, मैच के शुभारम्भ में ही बल्लेबाजों ने छक्के चौके की बारिश मैदान पर करने लगे जिससे दर्शकों में काफी उत्साह दिख रहा था।तो वही बन्दवार की टीम ने निर्धारित 17.2ओवर में सभी विकेट खोकर 209 रन अपने टीम के झोली में दिए ।तो वही जबाब में खेलने सिसौनी की टीम ने 12.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 105 रन ही बना सकी। जिसके कारण सिसौनी के टीम को हार का मुंह देखना पड़ा।आज के मैच के मैन ऑफ द मैच बन्दवार के खिलाड़ी आरिफ को आदित्य राज वर्मा (मुखिया तेतरी)के द्वारा दिया गया।जिसमे आरिफ ने अपने टीम के लिए 30 गेंद में 66 रन बनाए और 2 विकेट भी चटकाए ।अम्पायर की भूमिका में गोबिंद साह, बिनोद सिन्हा, स्करोर बिनोद शर्मा,नीतीश कुमार, कॉमेंटेटर की भूमिका में साहेब शर्मा, प्रेम शर्मा,मौके पर टीपीएल अध्यक्ष सुनील राय ,सुरेश
यादव,सुबोध कुमार, भवेश कुमार, रणविजय यादव, चंदन कुमार,संजीव कुमार ,जितेंद्र शर्मा,रूपक शर्मा,रंजन कुमार ने अपने गांव में हो रहे टूर्नामेंट में काफी योगदान दे रहे हैं।तो वही जब दर्शकों से बात करने और उन्होंने बताया आज का मैच में काफी छक्के चौके देखने को मिला ।इस मैदान पर लगभग हज़ारो दर्शक ने मैच का लुफ्त उठाया।और सभी दर्शकों ने कमिटी को धन्यवाद यापन किया।
बड़ी खबरें :
- बिहार के सभी सीटों पर बसपा आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार खड़ा करेगी उन्होंने कहा इंडिया और एनडीए गठबंधन को मात देने के लिए बसपा तैयार है ...
- भरतखंड सहायक थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा की बैटरी के साथ तीन अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया
- बिहार में सभी लोकसभा क्षेत्र सीटों पर बसपा उम्मीदवार खड़ा करेंगी , प्रत्येक वार्ड में बनाऊंगा बसपा का सक्रिय सदस्य– जिला अध्यक्ष
- हैंडलूम विशेषज्ञों की असम में मेगा मीट, पानीपत से कारोबारी पहुंचेंगे
- विश्व सनातन संघ ने कवियों को किया काव्य शिरोमणि उपाधि से सम्मानित
- आरपीएफ पुलिस ने चोरो के गैंग के सात सदस्यों को धर धर दावोचा
- संजय सिंह कुशवाहा पार्टी के मजबूत साथी थे:जदयू प्रदेश अध्यक्ष
- संजय सिंह कुशवाहा पार्टी के मजबूत साथी थे:जदयू प्रदेश अध्यक्ष
- पूर्व विधायक के स्वास्थ्य में सुधार, अस्पताल से मिली छुट्टी, पूनम ने कहा थैंक्स डॉक्टर
- पूर्व विधायक के स्वास्थ्य में सुधार, अस्पताल से मिली छुट्टी