परबत्ता(हरिशेखर कुमार यादव ब्यूरो चीफ) : प्रखंड के अंतर्गत बट सावित्री पूजा को लेकर सुबह से ही बटवृक्ष में पूजा करने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. ऐसी मान्यता है कि खासकर महिलाएं बट सावित्री पूजा अपनी पति की दीर्घायु होने की कामना के लिए करते हैं। इसलिए महिलाएं परबत्ता प्रखंड के पसराहा थाना क्षेत्र में पंचायत भरतखंड, सतीशनगर, कोयला, बसुआ, बन्देहरा, मेहंदीपुर, क़मरी, में स्नान कर वटवृक्ष में पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं। इसको लेकर सभी महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए वटवृक्ष में फल प्रसाद का चढ़ावा करते हुए पति की लंबी आयु के लिए कथा सुनते हैं। पूजा-अर्चना की इस दौरान स्थानीय महिलाएं खजरैठा पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया अनुपमा कुमारी ने खासकर पति की लंबी आयु के लिए सुबह से ही वटवृक्ष में पूजा अर्चना की। साथ में संध्या देवी, ममता देवी, कुमकुम देवी, बरसा देवी, रिमझिम देवी, जूही देवी, आदि सहित तमाम कार्यकर्ताओं एवं हजारों की संख्या में महिलाएं उपस्थित होकर पूजा अर्चना की।
बट सावित्री पूजा को लेकर वटवृक्ष व बरगद पेड़ के नीचे सुबह से ही अपने पति की लम्बी आयु के लिए की कामना
Related articles