बचपन प्ले स्कूल खगड़िया में,बच्चों को छठ पर्व के बारे में बताया-प्रदुमण
JNA.ब्रजेश विभु
पत्रकार नगर,खगडिया।आज बचपन प्ले स्कूल खगड़िया में,बच्चों को छठ पर्व के बारे में बताया गया।कैसे नहाए खाए किया जाता है,किसको खरना कहते हैं,और सूर्य भगवान को अर्घ्य कैसे दिया जाता है,कैसे छठ वर्ती सूप लेकर के पानी में खड़ा होकर के सूर्य भगवान की आराधना करते हैं।इन सब बातों को बच्चों से शेयर किया गया। स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर पुष्पा कुमारी ने कहा कि बच्चों के बाल स्वभाव को देखते हुए बच्चों से ही इस झांकी को प्रस्तुत कर बाल मन में उठ रहे सवाल का जवाब देने का प्रयास किया गया ताकि बच्चे को बिहार का प्रसिद्ध पर्व के बारे में बच्चे अच्छे से जान सके और अच्छे जानकारी लेकर बड़े हो और अपनी संस्कृति पर गर्व करें। बच्चों को छठ पर्व के बारे में जानकारी देते हुए स्कूल की टीचर अर्चना कुमारी ने बताया कि छठ पर्व कार्तिक शुक्ल पक्ष के सष्टि को मनाए जाने वाला हिंदू का प्रमुख पर्व है। इस अवसर पर बच्चों में गजब का उत्साह देखते ही बन रहा था बच्चे इसके बारे में विस्तार से जानना चाह रहे थे और टीचर उनको उनके प्रश्न का उत्तर देने का कोशिश कर रही थी स्कूल के डायरेक्टर प्रदुम कुमार ने सूर्य उपासना का अनुपम लोक पर्व के अवसर पर सभी को बधाई दी सभी के सेहतमंद होने के सूर्य भगवान से कामना की। स्कूल की टीचर अंजली कुमारी ने झांकी को सफल करने में अपना योगदान दिया जिस उद्देश्य कार्यक्रम को किया गया बालमन मैं उठ रहे सवाल को जानकारी मिला हो ऐसी आशा है।
बचपन प्ले स्कूल खगड़िया में,बच्चों को छठ पर्व के बारे में बताया-प्रदुमण
Related articles