Homeपटनाबंगाल के बाद बिहार में खेला होवे,नहीं गिरेगी सरकार,कांग्रेस,राजद,जदयू,हम के विधायक रहेगें...

बंगाल के बाद बिहार में खेला होवे,नहीं गिरेगी सरकार,कांग्रेस,राजद,जदयू,हम के विधायक रहेगें पटना में,48 घंटे में क्या होगा,जानें

बंगाल के बाद बिहार में खेला होवे,नहीं गिरेगी सरकार,जानें
ऑन लाईन नेटवर्क/पटना(रितेश राज वर्मा).बिहार की राजनीति में सुनामी का बड़ा सियासी खेल खेलने के लिए मैदान तैयार है।वहीं बीजेपी और जेडीयू के बीच की तल्खी चरम सीमा तक बढ़ गई जबकि एनडीए सरकार के अस्तित्व तक पहुंच गई है। jna सूत्रों के अनुसार एक से दो दिनों के भीतर नीतीश बीजेपी को बड़ा झटका देने वाले हैं। हलांकि सत्ता पाने के लिए बेकरार आरजेडी को नीतीश के अगले कदम का पल पल का इंतजार है।इस राजनीतिक उठा पटक के वीच आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्जक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा है नीतीश बीजेपी से अलग होते हैं तो आरजेडी तहे दिल से छाती खोलकर उनका स्वागत करेगी।बोले, अगर नीतीश बीजेपी से अगल हो गए तो उस स्थिति में हम सरकार को गिरने नहीं देंगे और हमारा दायित्व बनता है कि नीतीश अगर एनडीए से बाहर निकले हैं तो हम उनका समर्थन करेंगे ही। बोले,हमारे सामने दूसरा कोई विकल्प नहीं है। बोले,नीतीश एनडीए से अलग होते हैं तो आरजेडी को उनका साथ देना ही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी बेरोजगारी, महंगाई, देश की सुरक्षा समेत अन्य मुद्दों को राष्ट्रीय झंडा के पीछे छिपाना चाहती है, आरजेडी उसके सख्त खिलाफ है। अगर बीजेपी से कोई अलग होता है तो हम उसका छाती खोलकर स्वागत करेंगे। इस समय बिहार में आए सियासी भूचाल से हर कोई वाकिफ है। इस सवाल से आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी पहले तो अनजान बने रहे लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि वे कोई सियासी पंडित नहीं हैं कि बता देंगे की एनडीए की सरकार रहेगी या जाएगी। लेकिन नीतीश कुमार अगर बीजेपी से अलग होना चाहेंगे तो हमारे सामने सिर्फ एक ही रास्ता है उनको समर्थन करना। हम सरकार को गिरने नहीं दे सकते हैं।वहीं कांग्रेस,जदयू,राजद,हम सेकुलर के द्वारा अपने अपने एमएलए को राजधानी में रहने का निर्देश देने के बाद 48 घंटे में सरकार का उलट फेर को लेकर बैठक का दौर चलेगा फिर देशबासियों का केन्द्र बिन्दु बना है और बंगाल के बाद विहार में खेला होवे का चर्चा जोड़ो पर है।

Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
Related News

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here