फ्री मेडिकल ऑर्थोपेडिक और फिजियोथेरेपी कैंप आयोजित किया गया

पानीपत(लोकेश झा): रविवार को रोटरी क्लब पानीपत मिड टाऊन द्वारा एक फ्री मेडिकल ऑर्थोपेडिक और फिजियोथेरेपी कैंप आयोजित किया गया जिसमें मुख्यता हड्डी कमर व जोड़ों की बीमारियों की निशुल्क जांच की गई। क्लब की ओर से फ्री शुगर बीपी व बोन डेंसिटी टेस्ट का विशेष प्रबंध किया गया एवम् मरीजों को निशुल्क फिजियोथेरेपी व दवाइयां भी दी गयी। मरीजों की जांच के लिए क्लब ने Artios हॉस्पिटल के स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स व मेडिकल स्टाफ की सेवाएं ली जिनमें डॉ नरेंद्र अहलावत (न्यूरोसर्जन) व डॉ नरेंद्र राठी (ऑर्थो) ने मुख्य रूप से जांच की। इनके अलावा क्लब के सदस्य डॉ संजय सोनी व डॉ एस एन गुप्ता ने भी मरीजों की जांच की। क्लब का अपना फिजियोथेरेपी का सेंटर विगत दस वर्ष से कार्यरत है जिसमें डॉ रश्मि रावत की देख रेख में मरीजों का इलाज किया जाता है। आज के दिन सभी मरीजों का निशुल्क इलाज किया गया व आगे के लिए भी रियायती पैकेज दिया गया। सभी तरह के मिला कर लगभग 500 मरीजों की जांच की गई। शहर के विधायक माननीय श्री प्रमोद विज जी ने आकर सभी क्लब के सदस्यों व स्वयंसेवकों का हौसला बढ़ाया। क्लब के प्रधान दीपक काठपाल सेक्रेटरी हेमन्त ग्रोवर व मेडीकल कैंप के चेयरमैन डॉ संजय सोनी ने आए हुए डॉक्टर्स व मेडिकल स्टाफ का आभार व्यक्त किया। आज के इस कैंप को सफतापूर्वक आयोजित करने में मुख्य रूप से सुधीर छाबड़ा (को चेयरमैन), ओ पी रनोलीया, ,पंकज आहूजा, अमिताभ अवस्थी, सुरेश गुगलानी, अनिल आर्य, संदीप खेर, माला अवस्थी, वीना आर्य, परवीन आर्य, दिनेश संदुजा, रजनीश गुप्ता, व अन्य सदस्यों ने भरपूर योगदान दिया।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :